- फर्जी शिक्षकों को लेकर कोर्ट सख्त, दो दिनों का दिया टाइम

-विजिलेंस ने रिपोर्ट में तीन शिक्षकों को बताया सस्पेक्ट

PATNA: पटना हाईकोर्ट फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर सख्त हो गया है। मंडे को चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी और जस्टिस सुधीर सिंह की बेंच ने सरकार को दो दिनों का टाइम दिया कि वह बताए कि इन फर्जी शिक्षकों की जांच कैसे होगी। प्रिंसिपल एडवोकेट जेनरल इस पर दो दिनों में जानकारी देंगे। इससे पहले विजिलेंस ने फर्जी शिक्षकों को लेकर रिपोर्ट कोर्ट में पेश की, जिसमें सिर्फ तीन को ही सस्पेक्ट बताया गया। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि सरकार के मंत्री भी हजारों शिक्षकों को सस्पेक्ट बताते हैं और उसी का विजिलेंस सिर्फ तीन लोगों को ही सस्पेक्ट मान रहा है यह कैसे हो सकता है। विजिलेंस की ओर से रामाकांत शर्मा ने बहस करते हुए लोगों की कमी होने की बात भी कही। इस पर कोर्ट ने दो दिनों का टाइम दिया कि सरकार की ओर से बताया जाए कि इसकी जांच कैसे की जायेगी। कोर्ट ने विजिलेंस को एक महीने का टाइम दिया था। क्8 मई को इसकी सुनवाई हुई थी। पेटिशनर की ओर से दीनू कुमार ने बहस किया। कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार एक नोटिफिकेशन जारी करे जो टीचर खुद से रिजाइन दे दे उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी।