मंडी (एएनआई)। Himachal Flash Flood : हिमाचल के मंडी जिला पुलिस के डीएसपी पधर संजीव सूद ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, मंडी में बागीपुल के आसपास बादल फटने के बाद आई बाढ़ के कारण कमांद से आगे पराशर की ओर जाने वाली सड़क बंद हो गई है। इस दाैरान चंबा से छात्रों की एक बस और पराशर से वापस आ रहे कई वाहन फंस गए। पराशर रोड पर बागीपुल के पास पर्यटकों और स्थानीय लोगों सहित 200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। डीएसपी सूद ने आगे कहा कि क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इस बीच, प्रदेश में पंडोह-मंडी एनएच पर चारमील से सातमील के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है और खुलने में वक्त लगेगा। हिमाचल के कांगड़ा शहर के कई हिस्सों में लगातार बारिश के बाद जलभराव हो गया है।
आखिर क्यों फटते हैं ये बादल
हिमाचल समेत पहाड़ी इलाकों में अक्सर बादल फटने के मामले सामने आते हैं। माैसम विशेषज्ञाें के मुताबिक जब बादल भारी मात्रा में आद्रता यानी पानी लेकर चलते हैं। इस दाैरान उनके रास्ते में कोई अवरोध आ जाता है यानी कि है कोई गर्म हवा का झाेंका या कोई पहाड़ उनसे टकरा जाता है तब वे अचानक से फट पड़ते हैं। इस दाैरान एक लिमिटेड प्लेस पर अचानक से लाखों लीटर पानी एक साथ गिरता है। इसकी वजह से प्रभावित क्षेत्र में तेज बहाव यानी कि बाढ़ आ जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैसे तो हिमाचल प्रदेश में बादल पहले भी फटे है लेकिन 1970 में पहली बार इसे वैज्ञानिक व आधिकारिक रूप में रिकार्ड में किया गया।

National News inextlive from India News Desk