बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के नए दौर की शुरुआत नए अंदाज के साथ हुई. इस दौरे में पाक की तरफ से शिरकत कर रहीं थीं फॉरेन मिनिस्टर हिना रब्बानी खार. 34 साल की हिना पाक का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने वहां की फीमेल कम्यूनिटी को एक नए अंदाज में दुनिया के सामने पेश किया. अपने लुक्स और स्टाइल से जहां हिना ने लोगों का दिल जीता तो वहीं से दोनों देशों के बीच एक नए दौर की शुरुआत भी की.

hina rabbani khar: a lady with a difference

Beauty with brain

हिना को अगर ब्यूटी और ब्रेन का परफेक्ट कांबिनेशन कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. लाहौर यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस ग्रेजुएट हिना ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाच्युसेट्स से होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली है. हिना पाक की सबसे कम उम्र की फॉरेन मिनिस्टर हैं. इससे पहले भी वो पार्लियामेंट्री सेक्रेट्री फॉर इकॉनमिक अफेयर्स एंड स्टेस्टिक्ट्स, मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर इकॉनमिक अफेयर्स और मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर फाइनेंस एंड इकॉनमिक जैसी अहम पोस्ट्स को संभाल चुकी हैं. हिना के पिता गुलाम रब्बानी खार पाक के काफी मशहूर पॉलिटिशयन रह चुके हैं. इस तरह हिना उस विरासत को बखूबी संभाल रही हैं जो उन्हें उनके पिता से मिली हुई है.

A business woman too

पाकिस्तान के लीडिंग एक बिजनेसमैन फिरोज गुलजार की पत्नी हिना दो बेटों और एक बेटी की मां भी हैं. यह बात शायद कम ही लोगों को मालूम होगी कि पॉलिटिशयन के अलावा हिना सक्सेजफुल बिजनेसवुमन भी हैं. लाहौर में हिना का एक पोलो लाउंज रेस्टोरेंट चलता है.

hina rabbani khar: a lady with a difference

फैशन को बढ़ावा

हिना जिस समय इकॉनमिक अफेयर्स का कामकाज देख रहीं थी तब उन्होंने पाक फैशन इंडस्ट्री के लिए काफी काम किया. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने पाक में कई सक्सेजफुल फैशन शोज को भी ऑर्गनाइज करवाया है. आज भी पाकिस्तान के कई फैशन डिजाइनर्स हिना की तारीफ करते नहीं थकते.

High on style 

मंगलवार को जब 34 साल की हिना रब्बानी दिल्ली पहुंचीं तो यह यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था कि यह स्टाइलिश फॉरेन मिनिस्टर पाक से आई है. हिना ने ब्लू लांग कुर्ते और शिफॉन दुपट्टे के साथ ट्रेडिशनल सलवार की जगह स्ट्रेट पैंट्स का सेलेक्शन किया था. हिना का स्टाइलिश अंदाज बुधवार को इंडियन फॉरेन मिनिस्टर एसएम कृष्णा के साथ मुलाकात के दौरान भी नजर आया जहां उन्होंने ऑफ व्हाइट आउटफिट में मीटिंग अटेंड की. उनका यह लुक भी डिजाइनर्स को खूब भाया और उन्होंने हिना को पूरे माक्र्स दिए. 

Fashion statements

1. अपनी विजिट के दौरान हिना ने दुनिया के लीडिंग ब्रांड रॉबर्ट कैवेली का सनग्लास पहना था.

2. रॉबर्ट कैवेली के अलावा चैनेल हिना का फेवरिट ब्रांड है.

3. हिना ने जो ओवरसाइज ब्लैक बाइरकिन बैग लिया था उसकी कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही है.

4. स्टाइलिश मिनिस्टर को आउटफिट्स के साथ ज्वैलरी का एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद है.

5. हिना ने जहां ब्लू आउटफिट के साथ क्लासिक पर्ल ज्वैलरी पहनी तो वहीं ऑफ व्हाइट आउटफिट के साथ उन्होंने सिल्वर को प्रियॉरिटी दी.

hina rabbani khar: a lady with a difference

Craze for trekking 

ट्रैकिंग का शौक भी हिना की लिस्ट में रहा है और इसी शौक के दम पर हिना नंगा पर्बत और के2 तक जा चुकी हैं. के2 माउंट एवरेस्ट के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है और नंगा पर्बत दुनिया की नौंवी सबसे ऊंची चोटी है.

Twitter पर भी हिना का जादू

- If the Pakistan FM had been a 34-year- old good looking guy the twitterati wouldn’t have wasted a second discussing his suit or his glasses.

- Heartbreak time: Hina Rabbani Khar is married to Feroz Gulzar, a businessman.

- Please check that most wanted list given to Pakistan again, I hope they had put Hina Rabbani Khar’s name there too.

- The most googled word in India since yesterday is ‘Hina Rabbani Khar Hot’. Self-explanatory.

- There’s only one way to counter Hina Rabbani Khar. India should appoint Emran Hashmi as foreign minister.

- Dear Pakistani friends pls take Sushma Swaraj and give us Hina Rabbani Khar!

hina rabbani khar: a lady with a difference

बदले बदले से हुजूर नजर आते हैं...

भारत की यात्रा पर आईं पाक फॉरेन मिनिस्टर हिना रब्बानी खार और भारतीय फॉरेन मिनिस्टर एस.एम. कृष्णा के बीच बुधवार को हुई बातचीत की खास बातें...

टेररिज्म के खिलाफ रिलेटेड डिपार्टमेंट्स व एजेंसियों के बीच में सहयोग बढ़ाया जाए. इसके साथ ही टेररस्टि एक्टिविटीज में शामिल लोगों को भी सजा दी जाए.

जेलों में बंद कैदियों की जल्द रिहाई का रास्ता खुले. 

hina rabbani khar: a lady with a difference

- इस साल सितंबर में इस्लामाबाद में परमाणु व पारंपरिक विश्वास बहाली की कोशिशों पर एक्सपट्र्स ग्रुप्स की मीटिंग्स आयोजित होंगी.

- 21 सहमति वाली वस्तुओं के सीमा पार व्यापार का पालन करेंगे.

- हफ्ते में दो की जगह चार दिन तक सीमा पार व्यापार हो सकेगा.

- टेलीकॉम सर्विसेज को और डेवलप किया जाएगा.

- टूरिज्म और धार्मिक दौरों को बढ़ावा मिलेगा.

- श्रीनगर-मुजफ्फराबाद और पुंछ-रावलकोट के बीच हर सोमवार को बस सर्विस.

- भारत और पाक के लोगों को छह महीनों को बहुद्देशीय परमिट मिलेगा.