500 मिलियन हिंदी स्पीकर्स
गूगल इंडिया मार्केटिंग डायरेक्टर संदीप मेनन का कहना है कि, भारत में हिंदी बोलने वालों की संख्या करीब 500 मिलियन है, जबकि गूगल पर 1 लाख विकीपीडिया आर्टिकल हैं। वैसे भी इंडिया में इंटरनेट यूजर्स की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। 2011 में जहां 100 मिलियन लोग ही इंटरनेट एक्सेस कर पाते थे, वहीं आज यह संख्या 300 मिलियन तक पहुंच गई है। अनुमान के मुताबिक, अगर इस तेजी से इंटरनेट का प्रसार होता रहा तो 2017 तक 500 मिलियन भारतीय यूजर्स इंटरनेट एक्सेस करने लगेंगे।

मैप और सर्च आएंगे हिंदी में

खबरों की मानें, तो गूगल अब हिंदी पर ज्यादा फोकस्ड होना चाहता है। जिसके चलते मैप और सर्च भी अब हिंदी में लाया जा सकता है। यूएस बेस्ड कंपनी का कहना है कि, हिंदी लैंग्वेज का जिस तरह से उपयोग बढ़ रहा है, आने वाले समय में यह इंटरनेट मार्केट के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। मेनन बताते हैं कि, इंटरनेट मार्केट की बढ़ोत्तरी में 94 परसेंट हिस्सेदारी हिंदी की रहती है जबकि इंग्लिश का योगदान सिर्फ 19 परसेंट ही है।

ट्रांसलेशन का नया फीचर
हिंदी को लेकर गूगल कितना फोकस्ड है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी गूगल ट्रांसलेशन में नया फीचर लेकर आई है। यह 'इंस्टेंट ट्रांसलेशन' फीचर लॉन्च कर दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स प्रिंटेड टेक्स्ट को भी ट्रांसलेट कर सकेंगे।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk