हिंदू ने मस्जिद के लिए जमीन दी दान

ददसिया गांव में एक गुलजार मस्जिद है। वहां नमाज पढ़ने के लिए जगह कम पड़ रही थी। ऐसे में गांव के दीपक त्यागी ने मस्जिद के विस्तार के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन दान कर दी। यह गांव वैसे तो हिंदू बाहुल्य है। पर यहां धर्मो को नहीं दिलों को मिलाया जाता है। गांव में मुस्लिम बिरादरी के लिए मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए जगह कम थी। गांव के शिव मंदिर के पुजारी पंडित सत्यनरायण मिश्रा व मस्जिद के मौलवी कारी उस्मान ने पूरे गांव के साथ मस्जिद के विस्तार के काम का शुभरंभ किया।

शंख और कुरान की आयत से शुरू हुआ काम

पंडित सत्यनरायण मिश्रा ने शंख बजा कर और मौलवी उस्मान ने कुरान की आयत पढ़कर मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू किया। इस दौरान इलाकाई लोगों  ने कहा कि हमारे गांव में कभी कोई हिंदू मुसलमान का झगड़ा नहीं हुआ है। यमुना किनारे बसे गांव की आबादी 3 हजार है। गांव वालों के इस कदम से सभी में आपसी प्रेम बड़ा है। वहीं गांव ने हिन्दू मुस्लिम एकता की नई इबारत लिख्ा दी है।

National News inextlive from India News Desk