दिल्ली पुलिस आतंकी सैयद लियाकत शाह की अरेस्िटंग पर अपनी पीठ थपथपा रही है मगर अब इस मामले में उसकी मुश्िकलें बढ़ गई हैं. दरअसल लियाकत शाह ने अपनी पेशी के दौरान यह कहा है कि वह सरंडर करने के लिए कश्मीर जा रहा था जहां वह जम्मू-कश्मीर पुलिस के सामने सरंडर कर देता. दिल्ली पुलिस का कहना है कि लियाकत हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य है.

जम्मू कश्मीर के चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला ने भी होम मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे से बात कर लियाकत की अरेस्िटंग का विरोध किया है. जम्मू कश्मीर और सेंट्रल होम मिनिस्ट्री के बीच सहमति है कि कोई पाक ओन्ड कश्मीर से नेपाल होते हुए लौटना चाहता है तो उसे अरेस्ट नहीं किया जाएगा. इस तरह अब तक कई युवक कश्मीर आ चुके हैं और इनसे सेना को पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी शिविरों की जानकारी मिलती रहती है.

इसी के तहत लियाकत के परिवार ने राज्य में अधिकारियों से संपर्क किया और उसकी वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। परिवार को इसका भरोसा भी दिया गया था. टैरर अटैक के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा अरेस्ट लियाकत शाह को लेकर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वह कश्मीर पुलिस के सामने सरंडर के लिए जा रहा था. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लियाकत की गिरफ्तारी उन युवकों को रोक सकती है जो हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ना चाहते हैं.

National News inextlive from India News Desk