स्ट्रांग डिफेंड

पहले अभ्यास मैच में को भारतीय हॉकी टीम अर्जेटीना से हार गई थी लेकिन हॉकी विश्व कप से पहले आखिरी प्रैक्टिस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने विश्व कप शुरु होने से पहले अपने उत्साह का प्रदर्शन किया है. भारत विश्व कप में अपना पहला मैच शनिवार को बेल्जियम से खेलेगा. अपने दो मेन स्ट्राइकर्स रमनदीप सह और निकिन थिमैया के चोटिल होने का खामियाजा भुगत रही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया.भारत के तीन गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए, जिनमें से दो रूपिंदर पाल सिंह और एक वीआर रघुनाथ ने किया. कप्तान सरदार सिंह ने मैदानी गोल दागा. मैच में अधिकांश समय भारत का दबदबा रहा. दक्षिण अफ्रीका ने एक गोल किया, लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने आगे कोई गोल नहीं करने दिया.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का समय

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के प्रदर्शन के बारे में हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमंस ने कहा- मैच का पहला हाफ धीमा था, लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. डिफेंस का प्रदर्शन भी बढि़या रहा. हमें खुशी है कि ललित उपाध्याय और युवराज वाल्मिकी पहले ही मैच से अपेक्षाओं पर खरे उतरे. टीम लंबे समय से तैयारी कर रही है और अब खिलाड़ियों के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का समय है. मुझे यकीन है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. भारतीय कप्तान सरदार ने कहा-यह दूसरा अभ्यास मैच था और मैं खुश हूं कि टीम अच्छे नतीजे दे रही है.