कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Holi Skin care Tips 2024: होली का त्योहार हो और रंगों में भीगने की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? फिर खिलते हुए अबीर, गुलाल को देखकर आपका मन तो खुद ब खुद ही इनमें रंग जाने का करेगा। अब रंगों में रंगना तो अच्छा है, पर होली खेलने के बाद स्किन पर रंगों से होने वाले साइड इफैक्ट्स से कैसे बचा जाएगा? ऐसी टेंशन आपके मन में भी है, तो परेशान मत होइए। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी स्किन केयर टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप भी टेंशन फ्री होली खेल सकते हैं।

घर से निकलें प्री-प्रिपेयर्ड
इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि हर ग्रुप में एक ऐसा इंसान तो जरूर होता है, जो गुलाल के बीच में चुपके से पक्का रंग लगा ही देता है। तो ऐसे में आप पहले से प्रिपेर रहें, तो बेहतर होगा।

1 - सनस्क्रीन जरूर लगाएं
अपनी स्किन को सूरज की हार्मफुल यूवी रेज से बचाने के लिए हाई एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाएं। होली खेलने के दौरान भी अपनी स्किन पर थोड़ी-थोड़ी देर पर सनस्क्रीन लगाएं, खासकर अगर आपको पसीना आ रहा हो या आप भीग रहे हों।

2 - मॉइस्चराइजर है जरूरी
इसके अलावा स्किन पर अच्छे से मॉइस्चराइजर भी जरूर लगाए। ताकि आपकी स्किन और रंग के बीच में एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाए।

3 - भरपूर मात्रा में पानी पिएं
अपनी त्वचा को अंदर से हाइड्रेटेड और पोषित रखने के लिए होली आने के कुछ दिन पहले से भरपूर मात्रा में पानी पीना शुरू कर दें। हाइड्रेट स्किन ज्यादा लचीली होती है, जो होली के रंगों और धूप के सूखने के प्रभावों को झेलने के लिए बेहतर ढंग से काम करती है।

4 - शरीर और कानों पर तेल लगाएं
होली खेलने से पहले अपने कानों और पूरे शरीर पर पर्याप्त मात्रा में तेल लगाएं। आप नारियल तेल, बादाम का तेल या कोई अन्य हल्का तेल अपने शरीर पर लगा सकते हैं। शरीर और कानों पर तेल लगाने से रंगों को हटाने में आराम मिलता है और यह आपकी स्किन को डैमेज होने से भी रोकती है।

5 - लिप्स को मॉइस्चराइज करें
होली से पहले के दिनों में नियमित रूप से अपने होंठों को मॉइस्चराइजिंग लिप बाम लगाकर इसे सॉफ्ट बनाएं। ऐसा करने से आपको ड्राई और फटे होंठों से छुटकारा मिलेगा। इतना ही नहीं होली के रंग आपके होंठों से भी आसानी से निकल जाएंगे।

लगे हुए कलर को ऐसे करें रिमूव
अगर किसी कारण आपकी स्किन पर पक्का कलर चिपक ही गया तो भी घबराइए नहीं, इसका भी एक सलूशन है। देखिए, सबसे पहली चीज तो ये है कि कलर रिमूव करने के लिए अपनी स्किन को पानी से रगड़े नहीं। इसके लिए बेस्ट होम रेमिडी है कि, आप आटा, बेसन, हल्दी और तेल का उबटन बनाकर अपनी स्किन से कलर को छुड़ाए, इससे आपकी स्किन ड्राई भी नही होगी और कलर भी काफी आसानी से निकल जाएगा।