Happy Akshaya Tritiya - Horoscope Today 14 May 2021: अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस साल आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है. पारिवारिक मामलों में मिलाजुला साल रहेगा. घर के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. जल्दबाजी में लिए गए किसी फैसले के कारण मन चिंतित रह सकता है।

मेष (Aries) : आज कुछ लाभ के योग बन रहे हैं. यदि विदेशी कारोबार से जुड़े हैं, तो लाभ के योग हैं. क्या न करें- आज आप अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें. पिता से अनबन न करें।

वृष (Taurus) : आज अचानक आपको गुस्सा आएगा, परन्तु जल्द ही वह शांत भी हो जाएगा. पारिवारिक सुख में कमी का योग बना हुआ है. क्या न करें- आज परिवारवालों के साथ कोई विवाद न करें।

मिथुन (Gemini) : आज आपको अचानक धन लाभ होगा. कोई शुभ समाचार मिलेगा. मन थोड़ा विचलित रह सकता है. अच्छे समय के बावजूद अपनी सेहत का ध्यान रखें. क्या न करें- अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भरा रुख न अपनाएं.

कर्क (Cancer) : आज पारिवारिक सुख में कमी और जीवनसाथी से मतभेद उभरने का योग बन रहा है. धन के मार्ग में बहुत रुकावटें आएंगी. क्या न करें-आज खुद को अशांत और असहज न होने दें.

Happy Akshaya Tritiya 2021 Wishes, Images, Status: सभी अपनों को भेजें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं इन खूबसूरत मैसेज व कोट्स के साथ

Born Today: Zareen Khan, Actress

ज़रीन खान-एक्‍ट्रेस। फोटो: साभार इंस्‍टाग्राम

Eid Mubarak 2021 Wishes, Images, Shayari, Greetings: ईद की मुबारकबाद अपनों को दीजिए इन दिलकश कोट्स, मैसेज और स्‍टेट्स के साथ

सिंह (Leo) : आज विद्यार्थीगण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगे. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. स्वस्थ व खुशहाल रहेंगे. क्या न करें- आज मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते हैं, ज्यादा सोचें नहीं.

कन्या (Virgo) : विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम फलदायी रहेगा. स्वास्थ्य, नौकरी, शिक्षा और यात्राओं के लिए समय अनुकूल है. क्या न करें- यात्रा से पहले वाहन को भली-भांति जांच लें, लापरवाही न करें.

तुला (Libra) : आज आप अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ या धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज खरीदारी में लापरवाही न बरतें.

वृश्चिक (Scorpio) : आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. अच्छे समय के बावजूद अपनी सेहत का ध्यान रखें. क्या न करें- आज कोई भी नया काम शुरू न करें.

धनु (Sagittarius) : आज आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. अचानक धन लाभ या धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

मकर (Capricorn) : आज भाग्यवश आपका साहस बढ़ा-चढ़ा रहेगा. बाहरी संबंधों से लाभ मिल सकता है. उच्च अधिकारियों या समाज के उच्च वर्ग के लोगों से संपर्क बढ़ेगा. क्या न करें- अधीनस्थों को नुकसान न पहुंचाएं.

कुंभ (Aquarius) : आज बड़े भाई या पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है. नए वाहन के खरीदने का भी योग है. क्या न करें- आज किसी बड़ी समस्या में फंसते-फंसते बचेंगे. खास एहतियात बरतें.

मीन (Pisces) : आज किसी स्त्री मित्र से सहयोग के कारण लाभ होगा. माता के साथ थोड़ा समय बिताएं. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. क्या न करें- आज कुछ समय के लिए किसी से न उलझें.

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk