Daily Horoscope 13 March In Hindi: अगर आज के दिन है आपका बर्थडे तो आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा यह साल: इस वर्ष आपको कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु आपको वापस मिल सकती है. वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय बेहद सतर्क रहें. दूसरों के निजी मामलों में दखल न दें. छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है.

मेष (Aries) : आज आपके खर्चों में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में दिक्कत होगी. एक दूसरे के साथ मतभेद बढ़ेंगे. क्या न करें-आज कोई बड़ा फैसला लेने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें.

वृष (Taurus) : आज आपको कामकाज के दौरान कुछ नए मौके मिलेंगे. आपकी मेहनत का अच्छा रिजल्ट भी आपको मिलता दिखाई देगा. क्या न करें-आज खुद के काम को टालें नहीं.

मिथुन (Gemini) : बच्चों को लेकर आप अधिक चिंतित रह सकते हैं. उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित बातें परेशान कर सकती हैं. क्या न करें- दूसरों पर काम न छोड़ें, खुद उसे पूरा करें.

कर्क (Cancer) : इस समय आप आर्थिक क्षेत्र में मिले-जुले परिणाम देख सकते हैं. आज खर्चों में तेजी रहेगी. क्या न करें- आज अपना धैर्य ना खोएं, आज आपकी किस्मत में बहुत कुछ नया है.

Born Today: Nimrat Kaur, Actress

horoscope today 13 march: मेष वालों के खर्च बढ़ेंगे,दांपत्य जीवन में मतभेद हो सकता है,जानें अपनी राशि का हाल

सिंह (Leo) : इस समय आपके साहस में अपार वृद्धि रहने वाली है. आप मेहनत से भागेंगे नहीं. प्रयास लगातार बने रहते दिखाई देंगे. क्या न करें- छोटी-छोटी बातों को मुद्दा ना बनाएं.

कन्या (Virgo) : आज परिवार में किसी नई खबर के चलते चहल-पहल बढ़ सकती है. किसी सदस्य के बेरुखी से भरे व्यवहार के कारण दुख का अनुभव हो सकता है. क्या न करें-वाणी पर नियंत्रण रखें.

तुला (Libra) : परिवार में धर्मिक आयोजन होंगे. कोर्ट कचहरी से संबंधित कामों को अंजाम दे सकते हैं. क्या न करें-आज दांपत्य जीवन में छोटी-छोटी बातों के चलते तनाव बढ़ सकता है.

वृश्चिक (Scorpio) : यदि किसी नए स्थान पर हैं, तो विरोधियों से सामना होगा. शुरुआत में दिक्कत अधिक होगी. क्या न करें-धैर्य के साथ काम करें. आज आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है.

Bejan Daruwalla weekly Horoscope 8 To 14 March : इस हफ्ते जीवन में बड़े बदलाव होंगे, जिन्‍हें एक्‍सेप्‍ट करने में ही समझदारी है

horoscope today 13 march: मेष वालों के खर्च बढ़ेंगे,दांपत्य जीवन में मतभेद हो सकता है,जानें अपनी राशि का हाल

धनु (Sagittarius) : आज आप अपने संघर्ष द्वारा उन स्थितियों पर विजय पा सकने में कामयाब होंगे, जो आपको परेशान कर रही थीं. क्या न करें- जितना संभव हो सके खुद को आवेश में आने से बचाएं.

मकर (Capricorn) : आज कुछ नए काम का विचार कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के बारे में सोचेंगे. क्या न करें-अचानक से कोई काम बनने में व्यवधान पड़ सकता है.

कुंभ (Aquarius) : आज अपने काम में आपका पूरा ध्यान लगा रहने वाला है. इस समय आपकी मेहनत भी बढ़ती दिखाई देगी. क्या न करें- झूठ बोलने से बचें, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं.

मीन (Pisces) : आज कारोबार में आपको नए लोगों का साथ मिलेगा, जिसका असर नई योजनाओं पर भी पड़ सकता है. क्या न करें-आज समय पर काम समाप्त हो इसलिए दूसरों पर काम न छोड़ें.

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk