* क्रेडिट कार्ड कंपनियां लोगों को क्रेडिट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कराने के लिए कराने के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट दे रही हैं। जिससे कि लोग इस स्कीम से जुड़कर ज्यादा शॉपिंग करें। जिससे कंपनियों को फायदा होगा।

* रिवॉर्ड प्वाइंट्स का यह फायदा हैं कि क्रेडिट कार्ड से आप जितना ज्यादा खर्च करते हैं उतने रिवॉर्ड प्वाइंट आपके खाते में आ जाते हैं। लोग इसी लालच में इससे जुड जाते हैं, लेकिन याद रखे कार्ड से खर्च करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट कितना जुड़ेगा यह कार्ड के प्रकार पर डिपेंड करता है।

* बाजार में मौजूद क्रेडिट कार्ड कंपनियां आज कई तरह के रिवॉर्ड प्रोग्राम चला रही है। कैश बैक रिवॉर्ड, फ्यूल प्वाइंट रिवॉर्ड, फ्रिक्वेंट फ्लायर रिवॉर्ड, फ्रिक्वेंट शॉपर रिवॉर्ड प्रोग्राम शामिल है। कई कंपनियां तो मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर भी देती हैं।

* क्रेडिट कार्ड बनवाते समय इस बात पर विशेष ध्यान दें कि जिस कंपनी से क्रेडिट कार्ड बनवा रहे हैं वह खर्च पर रिवॉर्ड कैसे देती है। कुछ कंपनियों के क्रेडिट कार्ड पर 100 रुपये की शॉपिंग पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट मिल जाते ओर कुछ पर नहीं।

* हर कंपनी के कार्डों पर अलग अलग स्कीम हैं। जैसे कई बैंकों के प्लेटिनम या क्लासिक क्रेडिट कार्ड से अगर 250 रुपये खर्च हुए तो एक रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है। वहीं जबकि गोल्ड कार्ड से 100 रुपये की शॉपिंग पर एक रिवॉर्ड प्वाइंट का फायद होता है।

* क्रेडिट कार्ड से कोई सामान खरीदने पर आपको ज्यादा महंगा पड़ रहा हो तो रिवॉर्ड प्वाइंट के फायदे का कोई मतलब नहीं है। इसी तरह यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं ऐसा तो नहीं कि 100 रुपए के रिवॉर्ड बेनीफिट के बदले आपको 500 रुपए का ब्याज चुकाना पड़ जाए।

* क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले यह भी ध्यान में रखें कि जो कार्ड लेने जा रहे हैं वह अपडेट कार्ड हो। वर्तमान समय में आपकी जरूरतों के मुताबिक क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट और उसके रिडेंप्शन के फायदे हैं या नहीं। कहीं उसमें पुरानी स्कीमें तो नहीं चल रही है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk