कानपुर। अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को 'हाउडी मोदी' मेगा शो आयोजित किया जा रहा है। भारत ही नहीं दुनिया भर की नजरें इस शो पर टिकी हैं। हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस कार्यक्रम की अहमियत का अदांजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद इस मंच पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां यह सवाल उठ रहे हैं कि इस कार्यक्रम में ट्रंप और पीएम मोदी में से पहले कौन भाषण देगा? आइए जानते हैं कि इस सवाल पर क्या जवाब मिला...

पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार

ह्यूस्टन क्रॉनिकल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इवेंट की प्रवक्ता प्रीति डावरा से पूछा गया कि मंच पर मोदी या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में से सबसे पहले कौन बोलेगा? तो इसपर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह एक अजीब सवाल है।' बता दें कि पीएम मोदी के लिए भीड़ साफ दिख रही है। पीएम मोदी की पिछली अमेरिकी यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क और सैन जोस में हजारों भारतीय-अमेरिकियों ने उनका भव्य स्वागत किया था। लेकिन ह्यूस्टन में अनुमान है कि इस बार भीड़ उससे भी दुगनी होने वाली है।

Howdy Modi कार्यक्रम से पहले ह्यूस्टन में भारी बारिश, 13 काउंटियों में जारी किया गया अलर्ट

दूसरे सवाल का भी प्रीती ने नहीं दिया जवाब

पत्रकारों ने प्रीती से फिर पूछा कि मंच पर ट्रंप पहले मोदी का स्वागत करेंगे या मोदी पहले ट्रंप का स्वागत करेंगे? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगी क्योंकि मैं इसे आपके लिए एक सरप्राइज रखना चाहती हूं।'

International News inextlive from World News Desk