इसमें 1.2 गीगाहर्टज क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 200 क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है. 480x800 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ 4.3 इंच WVGA का डिस्प्ले है इस फोन का. 123 ग्राम के वेट के साथ इस फोन के डाइमेंशंस हैं 131.8x66.9x9.9mm. इस फोन की 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64 जीबी तक एक्स्पैंड किया जा सकता है. एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है इस फोन में. इस फोन से 720p के वीडियो रिकार्ड किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में बीट्स ऑडियो का भी फीचर है.

एचटीसी डिजीयर 500 की 1,800mAh बैटरी इसे देती है 17.8 घंटो का टॉक टाइम और 401 घंटो का स्टैंडबाय. एचटीसी डिजायर 500 सेंस5 के साथ एंड्रोइड 4.2 पर काम करता है. इसके अलावा इस फोन में ब्लिंक फीड जैसे फीचर्स भी हैं. वहीं दूसरी तरफ इस फोन में बूम साउंड फीचर नहीं हैं जो कि एचटीसी वन सिरीज का पार्ट था.

एचटीसी डिजायर 500 का प्राइस NT$11,900 रखा गया है जो कि इंडियन करेंसी में अगर कैल्कुलेट किया जाएगा तो लगभग Rs. 24,000 होगा. हालांकि ताइवान के अलावा ये फोन और जगह किस प्राइस पर मिलेगा इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं गया है.

लास्ट वीक ताइवाऩीज हैंडसेट मेकर ने एचटीसी ने एचटीसी वन मिनी अनवेल किया था. अगस्त से ये फोन कुछ सिलेक्टेड मार्केट में मिलने लगेगा और सितम्बर से ये फोन ग्लोबली अवेलेबल हो जाएगा.

Let's have a quick look on HTC Desire 500 key specifications

  • 4.3-inch WVGA display with a resolution of 480x800 pixels
  • 1.2GHz Qualcomm Snapdragon200 quad-core processor
  • 1GB RAM
  • 4GB internal storage, expandable up to 64GB by microSD card
  • 8-megapixel rear camera with LED flash
  • 1.6-megapixel front facing camera
  • Android 4.2 Jelly Bean with HTC Sense 5
  • 1800mAh battery