इसके अलावा इस फोन में 1,230 एमऐएच बैटरी है. कंपनी ऐसा क्लेम कर रही है कि इस फोन की बैटरी 3जी पर साढ़े सात घंटे का टॉक टाइम और 812 घंटे का स्टैंडबाए टाइम देती है.

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में वीजीए कैमरा है. एचटीसी के दूसरे फोन की तरह इस फोन में भी बीट्स ऑडियो है.

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, Micro-USB और GPS है.

एचटीसी डिजायर 200 में एक्सेलोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और एम्बियंट लाइट सेंसर है. ये फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर्स में मार्केट में अवेलेबल होगा.

अभी ये क्लीयर नहीं हुआ है कि ये फोन किस एंड्रोइड वर्जन पर काम करेगा. वैसे जो फोन लीक्ड वीडियो में दिखाया गया था वो फोन एंड्रोइड 4.0 में काम कर रहा था. ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि ये फोन एंड्रोइड 4.1 जेलीबीन पर काम करेगा.

HTC Desire 200 key specifications

  • 3.5-inch display with a resolution of 320X480 pixels1GHz Qualcomm Snapdragon processor
  • 512MB RAM
  • 4GB internal storage, expandable by up to 32GB through microSD card
  • 5-megapixel rear camera
  • VGA front camera
  • 3G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0 and GPS /aGPS
  • 1230 mAh battery
  • Android 4.0 or 4.1 with Sense UI