एंड्रॉयड किटकैट होगा फोन में

इस फोन में एंड्रॉयड इकोसिस्टम का लेटेस्ट वर्जन किटकैट 4.4 होगा. फोन में 2.5Ghz क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. फोन में सेंस 6 यूआई और जेस्चर बेस्ड कंट्रोल्स होंगे.

बॉडी होगी मेटल की

कंपनी ने इस फोन को मेटल कवर दिया है. हालांकि फोन की 90 परसेंट बॉडी मेटल की बनी हुई है. फोन की पिक्चर्स देखने के लिये क्लिक करें.

कैमरा है अल्ट्रापिक्सल डुओ

इस फोन में अल्ट्रापिक्सल डुओ कैमरा है. फोन के कैमरे को यूज करके पिक्चर्स को डिफरेंट लुक दिया जा सकता है. कैमरे का ऑटो फोकस टाइम 0.3 फ्रेम पर सेकेंड है. यह 11 फ्रेम पर सेकेंड की स्पीड से वीडियो भी शूट कर सकता है. फोन में दो रंगो का एलईडी फ्लैश भी है जो लाइट बैलेंस करता है.

नही होगी मेमोरी की चिन्ता

यह फोन 16जीबी और 32जीबी की इंटरनल मेमोरी के दो वर्जंस में अवेलेबल है. इस फोन की मेमोरी को इनक्रीज करके 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2600mAh की बैटरी है. इस फोन में एक्सट्रीम पावर सेवर फीचर है जो बैटरी लाइफ के कंपैरिटिवली इनक्रीज कर देगा.

Technology News inextlive from Technology News Desk