शहर चुनें close

एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को

6 photos    |   Updated Date: Mon, 21 Apr 2014 14:38:45 (IST)
1/ 6एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को
एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को

एचटीसी वन एम8 एंड्रायड के लेटेस्‍ट वर्जन किटकैट से लैस है. यह फोन एंड्रायड के सभी लेटेस्‍ट फीचर्स जैसे ok Google, फुल स्‍क्रीन मूवी/अलबम, प्रायारिटी कांटैक्‍ट एप, एडवांस्‍ड कॉलर आईडी और क्‍लाउड प्रिंटिंग फेसिलिटी से भरा हुआ है.

2/ 6एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को
एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को

इस फोन की बॉडी एल्‍यूमिनियम से बनी हुई है, जो इसे आकर्षक बनाती है. फोन के लेफ्ट साइड में सिम कार्ड ट्रे और राइट साइड में माइक्रो एसडी कार्ड ट्रे है.

3/ 6एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को
एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को

यह फोन अल्‍ट्रापिक्‍सल्‍ा डुओ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरे से लैस है. अल्‍ट्रापिक्‍सल्‍ा डुओ के कारण पिक्‍चर्स ज्‍यादा अच्‍छी आती हैं. आप सिलहाउट, आफ्टर डेप्‍थ, और बुकाह जैसे इफेक्‍ट क्रियेट कर स‍कते हैं. ऑटो फोकस टाइम 0.3 फ्रेम पर सेकेंड है और 11 फ्रेम पर सेकेंड की स्‍पीड से विडियो शूट कर सकता है जो सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को चैलेंज करता है. इसके अलावा आईफोन 5S की तर‍ह दो रंगो का फ्लेश्‍ा भी है जो लाइट बैलेन्‍स करता है.

4/ 6एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को
एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को

एचटीसी वन एम8 में फिंगर प्रिंट सेंसर लगा है जो आईफोन 5S के होम स्‍क्रीन लॉक जैसा फीचर है, जो आपके फोन को चोरों से बचाएगा.

5/ 6एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को
एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को

कंपनी एचटीसी वन M8 2600mAh की बैटरी से लोडेड है. इस फोन में एक्‍सट्रीम पावर सेवर फीचर है. कंपनी का दावा है कि यह फीचर 15 दिनों तक बैटरी लाइफ दे सकता है.

6/ 6एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को
एचटीसी ने लांच किया M8, देगा टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी S5 को

एचटीसी वन M8 की डिस्‍पले 5 इंच की है और कॉर्निंग्स गोरिल्ला ग्लॉस कोटिंग से लैस है जो इसे स्‍क्रेचप्रूफ बनाता है. इसके अलावा यह फोन 2.3GHz के क्वॉलकॉम स्नेपड्रेगन 801 प्रोसेसर, 2जीबी रैम से लैस है. यह फोन 16जीबी और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी देता है जो माइक्रोएसडी कार्ड से 128जीबी त‍क इनक्रीज की जा सकती हैं.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK