नया लॉन्च किया गया ह्यूवई एसेंड वाई530 सबसे पहले मार्च में जर्मनी में लॉन्च किया जाएगा. फोनएरीना की रिपोर्ट से सबसे पहले ये पता चला था कि ये स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. ये रिपोर्ट ये भी क्लेम कर रही है कि फोन डुअल टोन कलर डिजाइन में 4 वर्जन्स में मिलेगा. इन वर्जन्स में आपके पास ब्लैक एण्ड ग्रे, ब्लैक एण्ड रेड, ब्लैक एण्ड येलो और व्हाइट एण्ड ग्रे के ऑप्संस होंगे.

ये बजट स्मार्टफोन एंड्रोइड 4.3जेलीबीन के साथ इमोशन यूजरइंटर्फेस ऑन टॉप पर काम करता है. इसमें मिल रहा है 480x854पिक्सल्स रिजॉल्यूशन का 4.5इंच टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले, 1.2गीगाहर्ट्ज डुअल कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन200 प्रोसेसर के साथ 512एमबी रैम.

इसके अलावा इसमें मिल रहा है एलईडी फ्लैश के साथ 5मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट वीजीए कैमरा, 4जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से बढ़ा सकते हैं पर कितना इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं गया है. 145ग्राम के वेट वाले इस फोन में मिल रही है 1750एमएएच बैटरी और इस फोन के डाइमेंशंस हैं 132.5x67x9.3एम एम.

Technology News inextlive from Technology News Desk