Star Cast- Saif Ali Khan, Reteish Deshmukh, Ram Kapoor, Bipasha Basu, Esha Gupta, Tamannah

Director- Sajid Khan

Music director- Himesh Reshamiya

Stars: 3/5

हमशकल्स इंडियन सिनेमा की वह पहली फिल्म है जिसमें आपको तीन लोगों के तीन हमशक्लों की कहानी देखने को मिलेगी. अशोक सिंघानिया (सैफ अली खान) एक बिजनेस टाइकून है जिसका करीबी दोस्त कुमार (रीतेश देशमुख), इनके मामाजी (राम कपूर) पूरी फिल्म के दौरान अपने हमशक्लों से निपटने में लगे रहते हैं.

फिल्म की शुरूआत में मामाजी अशोक सिंघानिया और उसके दोस्त को एक स्पेशल दवा पिला देते हैं जिससे अशोक सिंघानिया यानी सैफ अली खान एक एक्साइटेड कुत्ते की तरह उछलकूद शुरू कर देता है और इनका दोस्त कुमार यानी रितेश देशमुख कुत्तों की तरह भौंकना शुरू कर देता है. इसके बाद मामाजी इन दोनों को एक मेंटल एसायलम में बंद करा देते हैं. फिल्म का मजा तो तब दोगुना या तिगुना बढ़ जाता है जब यह पता चलता है कि उसी मेंटल एसायलम में इन दोनों दोस्तों के दो-दो हमशक्ल भी मौजूद हैं. 

फिल्म के दूसरे हाफ में शुरू होता है रोमांस और ब्रोमांस का दौर क्योंकि अशोक और कुमार के हमशक्लों में एक जोड़ा गे भी है और असली अशोक और कुमार को अपना पार्टनर समझ कर ब्रोमांस शुरू कर देते हैं. इस दौरान यह पता चलता है कि मामाजी राम कपूर के भी दो हमशक्ल हैं. इसके बाद शुरू होता है गजब कॉमेडी का दौर जो साजिद खान की अन्य फिल्मों की तरह क्लाइमेक्स तक चलता है. फिल्म में मौजूद बिपाशा बसु, तमन्ना और ईशा गुप्ता ने अपने रोल्स के साथ न्याय किया है. हालांकि इस फिल्म में इन तीनों के लिए करने को कुछ खास नहीं है.

तो अगर आप इस हफ्ते एक बिना किसी लॉजिक वाली कहानी पर बेस्ड कंफ्यूजन भरी कॉमेडी मूवी देखने जाना चाहते हैं तो तो आप यह मूवी देखने जा सकते हैं लेकिन अगर आप लॉजिकल कॉमेडी देखना पसंद करते हैं तो आप इस मूवी को अवाइड कर सकते हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk