इसी कड़ी में रविवार को होने वाली फॉर्मूला वन की अगली रेस हंगरी ग्रैंपि. के भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. जर्मन ग्रैंपि. में जहां मैक्लारेन के लेविस हैमिल्टन ने वेटेल को पीछे छोड़ा था तो वहीं इससे पहले ब्रिटिश ग्रैंप्रि. में फेरारी के फर्नांडो अलोंसो विनर रहे थे.

वेटेल-वेबर: रंग लाएगी जोड़ी

इस रेस में रेड बुल के अच्छा परफॉर्मेंस करने की दो वजह हैं. पहली तो यह कि उसके दोनों ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल और मार्क वेबर की जोड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रही है, जबकि दूसरा यह कि पिछले साल सेबेस्टियन वेटेल यहां विनर रहे थे, जबकि वेबर ने तीसरा स्थान हासिल किया था. इस लिहाज से ये दोनों ही हंगरी में अपने पुराने परफॉर्मेंस को दोहराने की कोशिश करेंगे. शुक्रवार को प्रैक्टिस रेस में भी वेटेल ने अपना जलवा दिखाया और नंबर वन प्लेस पर रहे, जबकि उनके साथी मार्क वेबर को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

a close call

हैमिल्टन और बटन भी रेस में

दूसरी तरफ रोमांचक जर्मन ग्र्रैंप्रि. पर कब्जा जमाने वाले मैक्लारेन के लेविस हैमिल्टन को भी भरोसा है कि वह लगातार दूसरी रेस जीतने में कामयाब होंगे. उन्हें पिछली रेस में जीत का फायदा हो सकता है. प्रैक्टिस सेशन में भी वह वेटेल से महज सेकेंड के कुछ हिस्से से पीछे रहे थे. अगर वह यहां जीतने में कामयाब रहते हैं ड्राइवर्स चैंपियनशिप में मार्क वेबर को पछाडक़र वेटेल के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. हैमिल्टन के अलावा मैक्लारेन को अपने दूसरे ड्राइवर जेनसन बटन से भी काफी उम्मीदें होंगी, जो पिछली दो रेसेज में रिटायर होने के बाद हंगरी ग्र्रैंप्रि. के प्रैक्टिस सेशन में तीसरे स्थान पर रहे थे.

कमजोर नहीं अलोंसो का दावा

रेस के दावेदारों में फेरारी के फर्नांडो अलोंसो का दावा भी कमजोर नहीं है. अलोसों ने जर्मन ग्र्रैंप्रि. से पहले ब्रिटिश ग्र्रैंप्रि. में सेबेस्टियन वेटेल को 16 सेकेंड्स के बड़े अंतर से मात देकर रेस जीती थी. वह शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन में पांचवें स्थान पर रहे थे और उनके और नंबर वन पर रहे वेटेल के बीच की दूरी 1 मिनट से ज्यादा थी. उन्हें भरोसा है कि इस रेस में वह ब्रिटिश ग्र्रैंप्रि. के परफॉर्मेंस को दोहराएंगे और इस गैप को पूरा कर सकेंगे. फेरारी के एक अन्य ड्राइवर फेलिप मासा भी चुनौती दे सकते हैं.

a close call

वेटेल सबसे आगे

रेड बुल के वेटेल अभी भी ड्राइवर्स चैंपियनशिप में 216 प्वॉइंट्स के साथ सबसे आगे हैं. वो नंबर दो पर मौजूद अपनी ही टीम के मार्क वेबर (139 प्वॉइंट्स) से पूरे 77 प्वॉइंट्स की लीड पर हैं. तीसरे स्थान पर 134 प्वॉइंट्स के साथ मैक्लारेन के लेविस हैमिल्टन और पांचवें नंबर पर 130 प्वॉइंट्स हासिल करने वाले फेरारी के फर्नांडो अलोंसो हैैं. इनमें से किसी को भी वेटेल से आगे निकलने के लिए न सिर्फ कम से कम अगली 4 रेसेज जीतनी होंगी, बल्कि यह भी दुआ करनी होगी कि वेटेल इन चारों रेसेज में टॉप-5 में न आ सकें.