क्चन्॥न्क्त्रन्द्दह्रक्त्रन् : बहरागोड़ा महाविद्यालय के मुख्य गेट पर झारखंड छात्र मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन दूसरे दिन मंगलवार को जारी रहा। जेसीएम छात्राओं ने शिक्षा का अधिकार छिनना बंद करो, शिक्षा मंत्री हाय हाय, हमारी मांग पूरी करों का नारे लगाते रहे। छात्रों की मांग है कि इंटर कला संकाय की सीट बढ़ानी होगी, पीजी और यूजी में नामांकन हेतु सभी विषय के लिए सीट बढ़ानी होगी साथ ही महाविद्यालय में शिक्षक की कमी को दूर करो, इंटर में मजिर्नाल छात्रों को वापस परीक्षा का मौका देना होगा। इस आमरण अनशन में हौसला बढ़ाने के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अपना समर्थन देकर जेसीएम का हौसला बढ़ाई। आमरण अनशन पर बैठे छात्रों का स्वास्थ्य जांच करने स्वास्थ्य टीम पहुंच कर छात्र की जांच की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य एसपी महालीक ने कहा आप सभी मांग की रिपोर्ट जेक चेयरमैन को दी गई है। आप लोगो के मांग पर विचार होने जा रही है। मैं भी इस मामले में गंभीर हूं आप लोग आमरण अनशन तोड़ दें, नहीं स्वास्थ्य में गड़बड़ी होगी। जेसीएम छात्राओं ने कहा कुलपति विचार कर हमें लिखित दे जब तक लिखित नहीं मिलेगा अनशन नहीं तोड़ा जाएगा। इस मौके पर जेसीएम छात्र में से अमित कुमार कर, रीताम मंडल, राकेश नायक, बापुन बेरा, श्रीमंत साव, आकाश दीप पात्र, अमित साव, अनूप राउत, भाबेश पाल, गोपाल बाग, नरेश मंडल, सुशांत पात्र, अनिमेष साहू, रितिक कर आदि मौजूद थे।