नए साल पर मंहगी होंगी हुंडई कारें

साउथ कोरियन कार मेकिंग कंपनी हुंडई ने अपनी कारों की प्रॉडक्शन कॉस्ट को आंशिक रूप से पूरा करने के लिए अपनी सभी कारों में 5000 से 25000 रुपये की वृद्धि करने का फैसला किया है. यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि हुंडई हर साल देश में 10 लाख कारें बेचती है. ऐसे में हुंडई की कारों में बढ़ोतरी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट पर खासा असर डाल सकती है.

प्रतिकूल बाजार है बढ़ोतरी का कारण

हुंडई ने अपनी कारों के दामों में बढ़ोतरी के पीछे प्रतिकूल बाजार की स्थितियों का हवाला दिया है. हुंडई मोटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स व मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'इन प्रतिकूल बाजार स्थितियों में बढ़ती उत्पादन लागत, बढ़ती आयात लागत व ऊंची बिक्री लागत के चलते मूल्य बढ़ाना आवश्यक हो गया है.' इसके साथ ही श्रीवास्तव ने कहा कि अभी तक प्रॉडक्शन कॉस्ट में आई वृद्धि को कंपनी स्वयं ही झेल रही थी. लेकिन प्रतिकूल बाजार स्थितियों के चलते अब यह कंपनी के लिए मुश्किल हो गया है. इसलिए हुंडई के सभी कारों के दाम जनवरी 2015 से 5000 रुपये से 25000 रुपये की रेंज में बढ़ सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk