38 साल के विल का कहना है कि जब वह छोटे थे तो उनका पूल में स्वीमिंग करने का मन किया, जहां उनकी जान पर बन आई थी. उन्होंने बताया, ‘मैंने अपनी मॉम से पूछा कि क्या मैं स्विमिंग कर सकता हूं? उनका जवाब ‘ना’ था, पर मैंने उनकी बात नहीं मानी.

मैं पहले कभी पूल में नहीं गया था और मुझे 3 फीट और 9 फीट में डिफ्रेंस भी नहीं पता था. मुझे लगता था सब कुछ मेरी हाइट जितना ही है. मैं आगे बढ़ा और डूबने लगा. मैं लगभग तीन या चार मिनट तक पानी के अंदर रहा.’ फिर किसी ने वहां जल्द पहुंचकर उन्हें माउथ-टु-माउथ एयर दी और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. विल के मुताबिक, ‘मैं तो मर ही चुका था पर माउथ-टु-माउथ एयर देने पर मुझमें जान वापस आई.

मैं करीब तीन हफ्तों तक हॉस्पिटल में रहा. मैंने अपनी जान गवां ही दी थी और फिर अपनी मॉम और अंकल के चेहरों पर टेंशन देखकर मुझे रियलाइज हुआ कि हमें वह काम नहीं करना चाहिए जिसके लिए हमें रोका जा रहा हो. मुझे स्विम करना नहीं आता था, ऐसे में मुझे पूल में नहीं जाना चाहिए था.’ विल आई एम प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके ‘इन माई सिटी’ सॉन्ग में साथ नजर आ चुके हैं.

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk