फिल्म निर्माता सौरभ शुक्ला का कहना है कि 'आई एम 24' एक गंजे लेखक की कहानी है जिसे इंटरनेट के जरिए एक महिला से प्यार हो जाता है और उसके बाद दोनों की मुलाकात होती है. सौरभ ने कहा कि इसे लिखना आसान था क्योंकि यह उनकी जिंदगी के अनुभव पर आधारित है. दिल्ली में रंगमंच से जुड़ने के दौरान सौरभ की पत्र-व्यवहार के जरिए एक मित्र बनी थी. एक बार इस मित्र ने दिल्ली आने के बाद उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की और उन्हें गंजा देखकर काफी हैरान हो गई.

सौरभ ने कहा, "मैं काफी कम उम्र में गंजा हो गया था और मेरी एक मित्र थी जिसने मुझे कभी नहीं देखा था. इस फिल्म की प्रस्तावना मेरी जिंदगी से काफी मिलती है. अगर इसके सकारात्मक पक्ष की बात करूं तो मुझे मेरे अनुभव से लिखने के लिए काफी कुछ मिला."

इस फिल्म में रजत क पूर, रनवीर शौरी, नेहा धूपिया और मंजरी फड़नीस हैं. यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसे एक गंजे लेखक से मिलने के बाद पता चलता है कि वह वैसा नहीं जैसा उसने सोचा था. 'आई एम 24' 31 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk