मैं अच्छी बॉलिंग कर रहा हूं

इशांत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों प्रैक्टिस मैचों में मैं रिदम हासिल नहीं कर पाया था. जब आप लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेलते हो तो ऐसा होता है. मैंने इससे पहले और यहां तक कि आईपीएल में भी अधिक क्रिकेट नहीं खेली थी. मैंने बहुत कम मैच खेले थे. उन्होंने कहा कि मैंने नेट्स पर काफी बॉलिंग की. लेकिन फील्ड पर बॉलिंग करना डिफ्रेंट होता है. अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे महसूस हो रहा है कि मैं एक रिदम के साथ बॉलिंग कर रहा हूं. इसलिए मुझे लगता है कि मैं अच्छी बॉलिंग कर रहा हूं.

भुवी बेहतरीन बॉलर है: इशांत शर्मा

उन्होंने यंग फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भुवी बेहतरीन बॉलर है. वह सिचुएशंस को बहुत अच्छे से यूज करता है. वह एक लिमिट में रहकर बॉलिंग करता है. वह जानता है कि वह नयी बॉल का अच्छा इस्तेमाल कर सकता है, और उन्होंने ऐसा किया भी है. वह क्लेवर बॉलर है. साथ में बॉलिंग करते हुए हम काफी बातें करते हैं. इसलिए मुझे उसके साथ बॉलिंग करने में मजा आता है.

हमारा पिच पर कंट्रोल नहीं है

इशांत ने कहा कि पिच को लेकर काफी बाते चल रही हैं.  क्योंकि यह इंग्लैंड के आम विकेट की तरह नहीं है. उन्होंने इस बारे में कहा कि हम पिच पर कंट्रोल नहीं कर सकते. इंडिया इंग्लैंड का दौरा कर रहा है और हमें जैसी भी पिच मुहैया करायी जाएगी, हम उस पर 20 विकेट लेने की कोशिश करेंगे. इस पिच को लेकर अच्छी बात यह है कि हम जानते हैं कि इस तरह की पिचों पर कैसी बॉलिंग करनी है. उन्होंने कहा कि मैंने काफी मैच खेले हैं और जानता हूं कि कैसे बॉलिंग करनी है. गेंद कब स्विंग होगी और कब नहीं और कब आपको रिवर्स स्विंग मिलेगी. इस दौरे पर मुझे अपने एक्सपीरिएंस पर काफी भरोसा है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk