ड्रीम के पूरे होने जैसा

हॉकी विश्व कप में स्ट्राइकर रमनदीप सिंह की जगह भारतीय टीम में शामिल हुए ललित उपाध्याय ने कहा है कि वो अपने खेल में पूरे 100 परसेंट देंगे. टीम में जगह मिलने पर उपाध्याय ने कहा कि यह मौका किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी ड्रीम के पूरे होने जैसा है और मैं अपना 100 परसेंट दूंगा. ललित उपाध्याय हॉकी इंडिया लीग में कलिंगा लेंसर्स के लिए खेलते हैं और विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम के 33 खिलाड़ियों में से एक चुने गए हैं.

बड़े झटके

इससे पहले संडे को हॉकी विश्व कप शुरु होने से पहले अर्जेंटीना के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने उतरी भारतीय हॉकी टीम को दो बड़े झटके लगे. जहां एक तरफ भारतीय टीम को अर्जेंटिना के हाथों 1-2 से हार मिली. वहीं दूसरी ओर टीम के मेन स्ट्राइकर रमनदीप सिंह विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

आंख पर लगी चोट

मैच के सेकेंड हॉफ दौरान रमनदीप सिंह की दाई आंख में चोट लगने साथ ही उनकी चीकबोन भी डेमेज हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका ऑपरेशन होने की खबर है. वहीं कल हॉकी इंडिया ने रमनदीप की जगह ललित उपाध्याय को भेजा है, जो कि संडे को ही रवाना हो गए थे. भारत को दूसरा अभ्यास मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.