कानपुर। पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्र (जेएम) भारत में आतंकी हमले की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक जैश के आतंकी जम्मू-कश्मीर के आसपास व भारतीय वायु सेना के ठिकानों पर आत्मघाती हमले को अंजाम देने की कोशिश में है। इसके लिए वह आतंकियों का एक विशेष दस्ता तैयार कर कर रहा है। जैश-ए-मोहम्मद के 8-10 आतंकियों का एक मॉड्यूल हमले को अंजाम दे सकता है।


वायु सेना के ठिकानों को ऑरेंज लेवल पर हाई अलर्ट
खुफिया एजेंसियों ने जैश के आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया है कि श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट और हिंडन में भारतीय वायु सेना ठिकानों को ऑरेंज लेवल पर हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा सीनियर ऑफिसर्स 24 घंटे खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।


500 घुसपैठिये भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं
बीते सोमवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी कहा था पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट आतंकी शिविर को फिर से सक्रिय कर दिया है। सेना प्रमुख ने संवादताओं से कहा था कि करीब 500 घुसपैठिये भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। बता दें कि भारतीय वायु सेना ने बीती फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर आतंकी हमलों के प्रतिशोध में बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हमला किया था।

 

 

National News inextlive from India News Desk