नई दिल्ली (एएनआई)। देश के कई हिस्सों में जारी ऑक्सीजन संकट बना है। कोरोना के तमाम मरीजों की जान ऑक्सीजन के बिना जा रही है। देश में आई इस आपदा में भारतीय वायुसेना अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। भारतीय वायु सेना ने बड़े ऑक्सीजन टैंकरों का उपयोग करना शुरू कर दिया है, ताकि सप्लाई अभियान में तेजी लाकर हालात को जल्द से जल्द कंट्रोल किया जा सके। इस सिलसिले में भारतीय वायुसेना के C-17 और IL-76 विमानों ने कल दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया और एक IL-76 विमान ने एक खाली कंटेनर को पश्चिम बंगाल के पनागर में एयरलिफ्ट किया।


पीएम ने की हाईलेवल मीटिंग की अध्यक्षता
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा करने और इसकी उपलब्धता को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। उन्होंने कई पहलुओं पर तेजी से काम करने की आवश्यकता के बारे में कहा - ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाना, वितरण की गति बढ़ाना और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ऑक्सीजन का समर्थन प्रदान करने के लिए नए तरीकों का उपयोग करना। पीएम मोदी आज भी बैठक कर रहे हैं।
आज दर्ज हुई हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक
भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए जो कोरोना काल की हाईएस्ट स्पाइक है। भारत ने लगातार दो दिनों तक 3 लाख कोविड-19 मामलों की संख्या को पार कर लिया है। इससे देश में कुल संक्रमणों की संख्या 1,62,63,695 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के कारण देश में 2,263 नई मौतें दर्ज की गई हैं। इस तरह से मृतकों का आंकड़ा 1,86,920 पहुंच गया है।

National News inextlive from India News Desk