नतीज़े को लेकर बहुत उत्साहित रहते
ऐसे तो गूगल हमेशा से बेहतरीन और खास मौकों पर डूडल जारी करता रहता है. गूगल माकों के हिसाब से ही अपना डूडल तैयार करता है, लेकिन यह संभवतः पहला मौका जब किसी एक मैच के लिए इस तरह का डूडल जारी किया गया हो. गूगल ने वर्ल्ड कप 2015 के इस महामुकाबले के लिए डूडल जारी किया है. उसमें छह खिलाड़ियों को एक्शन में दिखाया गया है. इनमें से तीन पाकिस्तान के और तीन भारत के हैं. भारतीय खिलाड़ियों की पहचान तिरंगे के रंगों से होती है जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पहचान वहां के राष्ट्रध्वज के मुख्य रंग हरे से होती है. जिन छह खिलाड़ियों के चित्र डूडल में उकेरे गए हैं, उनमें से दो बल्लेबाज, दो गेंदबाज और दो क्षेत्ररक्षक हैं. आज भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में रविवार को यह मुकाबला खेला जा रहा है. गूगल ने इस डूडल को जारी करने के साथ ही लिखा है, ‘इंडिया पाकिस्तान विश्व कप में मिलने जा रहे हैं. वे दोनों एक दोनों एक दसरे को मात देने के लिए पूरी तरह तैयार है. सबसे खास बात तो यह है कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है दोनों देशों के दर्शक इसके नतीज़े को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं.’वे इस मैच की हर कड़ी पर गंभीरता से ध्यान देते हैं.

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अजेय
वर्ल्ड कप में पहली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ही हुआ था. इसके बाद से भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अजेय है. अब तक दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में पांच मैच खेले गए है जिसमें सभी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. सिडनी में मिली जीत के बाद भारत ने 1996 में वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में बेंगलुरू में जीत हासिल की थी. इसके बाद 1999 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में में भारत ने जीत अपने नाम दर्ज की थी. वहीं फिर 2003 में अफ्रीका के सेंचुरियन में सचिन की 98 रन की यादगार पारी से जीत मिली थी. इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया था. टीम इंडिया ने ऐतिहासिक सेमीफाइनल मुकाबला जीता था. मोहाली में खेले गए इस सेमीफाइनल में सचिन ने केवल 85 रन की पारी खेली थी. इसके बाद मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में एक अन्य पडोसी श्रीलंका को मात देकर भारत विश्व विजेता बना था. जिससे कि अब इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk