नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ हुए अहमदाबाद टेस्ट में 6 विकेट लेकर बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। अश्विन को संयुक्त रूप से 17.28 की औसत से 25 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस प्रदर्शन के चलते अश्विन रैंकिंग में टॉप पर तो पहुंचे ही साथ ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से 10 रेटिंग अंक आगे हो गए।

कोहली ने लगाई सात पायदान की छलांग
विराट कोहली भी बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सात स्थान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला कैमरून ग्रीन (11 पायदान के फायदे से 26वें स्थान पर) और भारत के शुभमन गिल (17 पायदान के फायदे से 46वें स्थान पर) भी अहमदाबाद में शतक जड़ने के बाद आगे बढ़े हैं। बायें हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल आठ पायदान ऊपर 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की सूची और चार मैचों में 264 रनों के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडरों की सूची में एक स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए।

और किस प्‍लेयर को हुआ फायदा
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के अहमदाबाद में भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए चौथे टेस्ट में 180 के स्कोर ने उन्हें काफी बढ़त दी है। दो स्थान से सातवें स्थान पर और करियर के सर्वश्रेष्ठ 815 रेटिंग अंक पर पहुंच गए हैं। क्राइस्टचर्च में श्रीलंका पर रोमांचक जीत में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल की 102 और 81 रनों की पारी ने उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंचने में मदद की। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊपर जाने वाले एक और खिलाड़ी हैं, उनके 47 और 115 के स्कोर ने उन्हें 19वें से 17वें स्थान पर पहुंचा दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk