दुबई (एएनआई)। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ केवल 11 और 20 का स्कोर ही बना पाए और बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान गिरकर 13वें स्थान पर आ गए। साल 2016 के बाद यह पहला मौका है जब विराट टेस्ट रैंकिंग में टाॅप 10 से बाहर हो गए। एक तरफ जहां विराट को रैंकिंग में नुकसान हुआ वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को उनकी शानदार बैटिंग का इनाम मिला।

पंत को मिला इनाम
विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में सिर्फ 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर भारत की मैच पर पकड़ मजबूत करवाने में मदद की और उसके बाद मैच में 57 रन बनाए। अपनी पिछली छह टेस्ट पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ पंत के हालिया फॉर्म ने उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान दिलाया है, जिससे वह छह स्थान आगे बढ़कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

बेयरेस्टो शानदार फाॅर्म में
बेयरस्टो ने नाबाद 114 रनों के साथ इंग्लैंड को भारत पर चौथी पारी में शानदार जीत दिलाने में मदद की और अब टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 11 स्थान चढ़कर दसवें स्थान पर है। 32 वर्षीय अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में चार शतक के साथ अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं। बेयरस्टो ने मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में छह शतकों के साथ 55.36 की औसत से 1218 रन बनाए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk