ऐसे होते हैं इंट्रापर्सनल इंटेलिजेंस वाले इंडिविजुअल्स

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है. अगर इस टेस्ट को लेकर कोई कन्फ्यूजन हो तो आप हमारी वेबसाइट www.indianintelligence.com पर इस टेस्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं: अगर इस टेस्ट को लेकर कोई विशेष क्वायरीज हों तो आप हमें सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक टोलफ्री नंबर 180030102889 पर कॉल कर सकते हैं: ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है और यह एग्जाम 30 अप्रैल को होना है. 2014 में ओवरऑल लगभग 9 प्रतिशत बच्चों का इंटेलिजेंस इंट्रा पर्सनल था, जबकि ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों में किसी और लेवल की इंटेलिजेंसी एक्सपेक्ट कर रहे थे. जानिए कैसी होती है इंट्रापर्सनल इंटेलिजेंसी और उन्हें क्या सजेस्ट किया जाता है.

Developing intrapersonal intelligence

- इस इंटेलिजेंस को डेवलप करने के लिए खुद के लिए टार्गेट्स सेट करें. लॉन्ग टर्म टार्गेट्स बनाने के बजाय रोज के लिए एक टार्गेट सेट करें.

- यह नोटिस करना शुरू करें कि किस तरह के लोगों और चीजों से आपको स्ट्रेस होता है. स्ट्रेस के इफेक्ट्स को कम करने के लिए आप क्या करते हैं.

- अपनी फीलिंग्स के साथ खुद को अवेयर रखने के लिए काम के दौरान 10 मिनट का ब्रेक लें और शांति से सोचें कि पिछले कुछ घंटों की एक्टिविटीज या बात-चीत का आप पर क्या इंपैक्ट पड़ता है.

- डायरी राइटिंग करें जिसमें आप अपने पूरे दिन की फीलिंग्स को लिखें. ऐसा करने से आप अपनी फीलिंग्स और खुद के बारे में भी बेहतर तरीके से जान पाएंगे.

Career option

इंट्रापर्सनल इंटेलिजेंस वाले इंडिविजुअल्स इन फील्ड्स में अपना करियर बनाकर सक्सेसफुल हो सकते हैं.

- पुलिस     

- सोशल वर्क

- लॉ     

- पॉलिटिक्स

- काउंसलर

- साइकोलॉजिस्ट

- प्रोफेसर     

- ऑन्टरप्रेन्योर

- नॉवेलिस्ट

- मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल

Examples of people

यह कुछ बड़ी पर्सनालिटीज हैं जिनका इंटेलिजेंस टाइप भी इंट्रापर्सनल था.

- मदर टेरेसा    

- महात्मा गांधी

- जीजस क्राइस्ट     

- सॉकरेट्स

- सर एडमंड हिलेरी

IIT FAQs

मेरे स्कूल में आईआईटी हिंदी मीडियम में कंडक्ट हो रहा है लेकिन मैं इंग्लिश मीडियम से यह पेपर देना चाहती हूं. क्या मुझे इंग्लिश में क्वेश्चन पेपर मिल सकता है?

नहीं. जो स्टूडेंट्स स्कूल के थ्रू पार्टिसिपेट कर रहे हैं उन्हें उसी लैंग्वेज का क्वेश्चन पेपर मिलेगा जो मीडियम उनके स्कूल ने सिलेक्ट किया होगा. किसी भी स्टूडेंट को अलग से क्वेश्चन पेपर नहीं दिया जाएगा. जो स्टूडेंट्स इंडिविजुअली पार्टिसिपेट करेंगे वे अपनी च्वॉइस से मीडियम सिलेक्ट कर सकते हैं.

National News inextlive from India News Desk