- 35वें बैच के 481 छात्र-छात्राओं को मिला मौका

- एक्सेंचर ने सबसे ज्यादा 31 स्टूडेंट्स को दिया जॉब ऑफर

- सभी कम्पनियों द्वारा स्टूडेंट्स एक लाख नौ हजार से एक लाख 20 हजार रुपए प्रति माह तक के जॉब ऑफर दिए गए

LUCKNOW: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट आईआईएम लखनऊ के 35वें बैच का समर प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा है। सेशन 2019-2020 के दो वर्षीय पीजी प्रोग्राम के 35वें बैच में 481 स्टूडेंट्स को रिकार्ड प्लेसमेंट मिला। करीब 140 नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों ने स्टूडेंट्स का सेलेक्शन विभिन्न पदों के लिए किया। इस साल सबसे ज्यादा प्लेसमेंट का रिकार्ड सेल्स एंड मार्केटिंग के सेक्टर में रहा है जबकि बीते वर्षो में आईआईएम से ई-कॉमर्स के सेक्टर में स्टूडेंट्स की डिमांड में बढ़ोत्तरी दिख रही थी, लेकिन इसमें गिरावट देखी गई।

सेल्स एंड मार्केटिंग में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट

आईआईएम में इस बार सबसे ज्यादा प्लेसमेंट सेल्स एंड मार्केटिंग के सेक्टर में हुआ। इस सेक्टर में 25 प्रतिशत स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर हुए हैं। वहीं इसके बाद स्ट्रैजी एंड कंस्लटेंट सेक्टर में 24 प्रतिशत स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर हुआ जबकि फाइनेंस और ऑपरेशन एंड आईटी में 17 प्रतिशत स्टूडेंट्स को जॉब मिली है। वहीं जनरल मैनेजमेंट में नौ प्रतिशत और ई-कॉमर्स में आठ प्रतिशत स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया गया।

एफएमसीजी और डिजिटल मीडिया सेक्टर में 139 ऑफर

आईआईएम लखनऊ की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस बार एफएमसीजी, कंज्यूमर गुड, टेलीकॉम व डिजिटल मीडिया सेक्टर में इस बार 139 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिला। इस सेक्टर में जॉब ऑफर करने वाली कंपनियों में एयरटेल, एप्रैल ग्रुप, एशियन पेंट, कोलगेट, पामोलिव, जीएसके, हिंदुस्तान, कोका-कोला, हिंदूस्तान यूनि-लीवर, आईटीसी, लैटमार्क ग्रुप, मार्स, स्टार टीवी व वोडाफोन जैसी कंपनियां शामिल रहीं। वहीं कंसल्टेंसी एंड जनरल मैनेजमेंट सेंटर में 121 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिला। इस सेक्टर में जॉब ऑफर करने वाली कंपनियों में एसेंचर स्ट्रैटजी, एटी किनरे, ब्रेन एंड कंपनी, मास्टर कार्ड एडवाइजर शामिल रही।

इन कंपनियों ने दिया स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट का मौका

एफएमसीजी, टेलिकॉम व कंज्यूमर गुड्स सेक्टर एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोलगेट पामोलीव, एचयूएल, आईटीसी, जे एंड जे, मार्स, नेस्ले, पेप्सिको, पीएडजी, पिडिलाइट, रेकिट बेनकिजर और आरपी एसजी ग्रुप बीएफएसआई सेक्टरअमेरिकन एक्सप्रेस, अवेंडस कैपिटल, सिटी बैंक, डीबीएस, डफ एंड फेल्प्स, ईडेलवीज, जेपी मॉर्गन एंड आरबीएसकंसल्टिंग एंड जनरल मैनेजमेंट सेक्टरइंसोश्योर मैनेजमेंट एंड कंसल्टिंग, अलवारेज एंड मार्सल, एटीके, ऑक्टस एडवाइजर, बी एंड सी, मैकिन्जी एंड कंपनी, मास्टर कार्ड एडवाइजर और बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुपआईटी व ई.कॉमर्स सेक्टरअमेजन, फ्लिपकार्ट, कैपजेमिनी, गूगल, ई.बे, मेक माइ ट्रिप, माइक्रोसॉफ्ट, ओएलएक्स, सैमसंग, स्विगी, ऊबर, विप्रो।

इन कम्पनियों ने दिया स्टूडेंट्स को इतने ऑफर

कम्पनियों के नाम कुल ऑफर

अमेजन 31

एक्सेंचर 15

उड़ान 14

द बोस्टन कंसलटेंसी ग्रुप 12

ब्रेन एंड कम्पनी 10

डेलॉइट 10

मैक्किंजे एंड कम्पनी 10

सिटी 9

आईटीसी 9

मास्टर कार्ड 9

एवेंडस कैपिटल 8

प्रॉक्टर एंड गैम्बल 7

हिंदुस्तान यूनिलिवर 7

माइक्रो सॉफ्ट 7

उबर 7