- 34वें बैच के 443 स्टूडेंट्स को मिले 447 ऑफर

- 100 परसेंट प्लेसमेंट, मिनिमम पैकेज 24.25 लाख प्रतिवर्ष

LUCKNOW : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ के 34वें बैच का प्लेसमेंट शत प्रतिशत रहा। सेशन 2018-2020 के पीजी प्रोग्राम के 443 स्टूडेंट्स को रिकार्ड 447 प्लेसमेंट ऑफर मिले। करीब 140 नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों ने स्टूडेंट्स का चयन विभिन्न पदों के लिए किया। इस साल सर्वाधिक प्लेसमेंट कंसल्टिंग व जनरल मैनेजमेंट सेक्टर में रहा। जबकि बीते वर्षो में ई-कॉमर्स सेक्टर का जोर दिखाई दिया था। पहली बार आईआईएम ने प्लेसमेंट के साथ पैकेज की भी घोषणा की है। इस सेशन में सर्वाधिक 58.47 लाख का पैकेज मिला है। वहीं न्यूनतम पैकेज 24.25 लाख प्रतिवर्ष का है।

कहां कितने प्लेसमेंट

कंसल्टिंग व स्ट्रैजी सेक्टर में 32 फीसद स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर की गई। वहीं ऑपरेशन और आईटी सेक्टर में 24 फीसद को जॉब ऑफर हुए। फाइनेंस में 12 फीसद, जनरल मैनेजमेंट में 13 फीसद और सेल्स व मार्केटिंग में 12 फीसद को जॉब ऑफर मिले।

जनरल मैनेजमेंट में 147 ऑफर

आईआईएम की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस बार कंसल्टिंग व जनरल मैनेजमेंट सेक्टर में 147 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर हुआ है। जॉब ऑफर करने वाली कंपनियों में एसेंचर, एटी कैनरी, एवरेस्ट ग्रुप, मास्टरकार्ड, केपीएमजी, द बुस्टन कंसल्टेंसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। एफएमजीसी व कंज्यूमर गुड, टेलीकॉम और डिजिटल मीडिया सेक्टर में 102 ऑफर हुए। इस सेक्टर में ऑफर देने वाली कंपनियों में एफएमसीजी, टेलिकॉम कंज्यूमर गुड्स सेक्टर एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोलगेट पामोलीव, एचयूएल, आईटीसी, जे एंड जे, मार्स, नेस्ले, पेप्सिको, पीएडजी, आईटीसी, लैंडमार्क, डॉ रेड्डी, मार्स, वीवो, वोडाफोन ने ऑफर दिए। वहीं आईटी, ई-कार्मस और टेक्निोलॉजी सेक्टर की कंपनियों ने 94 ऑफर दिए। जिसमें बाईजू, अमेजन, जेडीए, फिल्पकार्ट, ईकार्ट, माईक्रोसॉफ्ट, मिंत्रा, ओला, स्वीगी, उबर और विप्रो जैसी कंपनियां शामिल रहीं।

बाक्स

किस कंपनियों से कितने ऑफर

कंपनी ऑफर

अमेजन 13

एक्सेंचर 13

डेलोइट इंडिया 13

प्राइज वाटर हाउसकूपर 13

डेलोइट यूएसआई 12

रिलायंस जीयो 11

ब्रेन एंड कंपनी 11

मास्टर कार्ड 10

फिलिपकार्ट 9

जेडीए सॉफ्टवेया 9

अमेरिकन कैपिटल 7

एवेंडस कैपिटल 7

सिटी 7

ईएक्सएल सर्विसेज 7

लैंडमार्क ग्रुप 7

आपीजी ग्रुप 7

एशियन पेंट्स 6

आईसीआईसीआई बैंक 6

मैकेंजी एंड कंपनी 6

रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड 6

बाक्स

टॉप 5 इंटरनेशनल ऑफर

कंपनी का नाम ऑफर संख्या लोकेशन

लैंडमार्क ग्रुप 7 दुबई

एप्रैल ग्रुप 3 दुबई

आरपीजी ग्रुप 3 अफ्रीका एंड यूएस

अरमेस्ट एंड यंग 2 कतर

तोलाराम ग्रुप 1 अफ्रीका

बाक्स

पैकेज पर एक नजर

पर्टिकुलर सीटीसी

अधिकतम इंटरनेशनल सैलरी 58.47 प्रति वर्ष

अधिकतम डोमेस्टीक सैलरी 54.00 प्रति वर्ष

मिनिमम सैलरी 24.25 प्रति वर्ष

औसत सैलरी 23.00 प्रति वर्ष