बच्चों का सामाजिक संपर्क बढ़ाने के लिए

धारीवाल का कहना हैं की आजकल बच्चे कम्पयूटर्स पर सिर्फ गेम खेलते रहते हैं। इससे उनका सामाजिक संपर्क घट रहा हैं और वे बीमार होते जा रहे हैं। बच्चों की इस समस्या को खत्म करने के लिए ही उन्होनें इस गेम का लांच किया हैं। यह गेम बच्चों को बाहर निकलने का मौका देगा और उनमें सोशल इंटेरैक्शन और फिजिकल एक्टीविटीज को बढ़ाएगा।

सुपर सूट में शामिल हैं दो यूनिट- वेस्ट और ग्लब्स

इस सुपर सूट में वेस्ट और ग्लब्स दो यूनिट शामिल हैं। वेस्ट हिट को रिकॉर्ड करेगा और लाइट और ध्वनि के रूप में स्कोर देगा। वहीं ग्लब्स प्लेयर को ट्रिगर से बीम भेजने में हेल्प करेगा। इस सूट में एक स्मार्टफोन एप भी मौजूद हैं जो बच्चों की लोकेशन बताएगा। यह एप बच्चों के फिटनेस डेटा का भी रिकॉर्ड रखेगा।

Business News inextlive from Business News Desk