-ओटीएस स्कीम के तहत नगर निगम ने आईआईटी टैक्स पर बकाया 25 करोड़ का ब्याज माफ किया

-शासन स्तर पर होगा अंतिम फैसला, हाईकोर्ट में चल रहा है हाउस टैक्स के बकाया का विवाद

kanpur@inext.co.in

KANPUR : फ्राईडे को ओटीएस (वन टाइम सेटेलमेंटट) का बड़ा फायदा नगर निगम को मिला. आईआईटी का लगभग 40 करोड़ का हाउस टैक्स बकाया ओटीएस के तहत 15.82 करोड़ में सेटेल कर दिया गया. इससे नगर निगम अधिकारियों में काफी खुशी है. नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर से मिलकर ओटीएस के तहत छूट के लाभ के बारे में बताया था. हाईकोर्ट में मामला चल रहा है, लेकिन अब यह खत्म हो जाएगा.

20 परसेंट छूट भी मिली

जोनल प्रभारी-6 पुष्पा राठौर ने बताया कि आईआईटी पर हाउस टैक्स का कुल बकाया 40 करोड़ था. लेकिन ओटीएस के तहत ब्याज की रकम 25.46 करोड़ का माफ कर दिया गया. इसके बाद मूलधन 19.78 करोड़ में 20 परसेंट छूट देने के बाद 15.82 करोड़ बकाया निकला. जिसे आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने पे कर दिया है. यह अभी अंतरिम फैसला है, इसकी स्वीकृति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है. वहां से फैसला आने के बाद हाउस टैक्स के मामले को 0 कर दिया जाएगा.