Right platform for folk

इकतारा को फोक के लिए एक परफेक्ट प्लेटफार्म मानते हैं पलविंदर, उनको लगता है कि फोक सांग्स और ट्रेडिशन को प्रमोट करने का इससे अच्छा जरिया कोई हो ही नहीं सकता. उन्होंने कभी इमेजिन नहीं किया था की फोक सांग्स के लिए इतने बड़े लेवल पर कभी कोई कांटेस्ट ऑर्गनाइज किया जा सकता है और इतना सक्सेजफुली उसे फिनाले तक पहुंचा कर पॉपुलैरिटी भी दिलाई जा सकती है.

Feeling Stress

इकतारा का हिस्सा बनकर जहां पलविंदर खुश हैं, वहीं थोड़ा स्ट्रेस भी फील कर रहे हैं. वो हर हाल में वे अपना बेस्ट देना चाहते हैं. इसके लिए वे मेहनत भी कर रहे है, लेकिन वे ओवर कांफीडेंस का शिकार नहीं बनना चाहते. यही वजह है जो उन्हें स्ट्रेस फील कराती है. इसके साथ फोक के दायरे में बंधा यह कांटेस्ट भी एक चैलेंज है, क्योंकि वो सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपने कल्चर के लिए भी गाते हैं.

National News inextlive from India News Desk