लखनऊ (आईएएनएस)। यूपी सरकार ने कहा कि राज्‍य से सभी अवैध लाउडस्पीकर व ध्वनि सीमा मानकों का उल्लंघन करने वाले लाउडस्पीकरों को भी हटाया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सभी थानों को ऐसे सभी स्थानों की सूची बनाकर 30 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है। हर जिले के डिविजनल कमिश्नर रिपोर्ट भेजेंगे। साथ ही सभी अवैध लाउडस्पीकरों को धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद हटाया जाएगा। यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यह कहने के कुछ दिनों बाद आया है कि धार्मिक स्थलों पर अनुमति के साथ लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन ध्वनि परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए।
18 अप्रैल को दिए थे निर्देश
लाउडस्पीकर पर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 अप्रैल को कहा था कि धार्मिक स्‍थल पर माइक की आवाज परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए। साथ ही फिर से नई जगह पर माइक लगाने की नई परमिशन नहीं दी जाएगी।। जिसके बाद मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने सरकार के निर्देश का पालन करते हुए मंदिर में लाउडस्पीकरों का प्रयोग बंद कर दिया है।

National News inextlive from India News Desk