नई दिल्ली (आईएएनएस /एएनआई)। Weather Update : भारत मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) ने बुधवार को दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा चल सकती है। माैसम में आयी नर्मी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हो रही है। आईएमडी ने कहा कि एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने वाले दिनों में दिल्ली सहित उत्तरी मैदानी इलाकों में आने की संभावना है। इसकी वजह से इन इलाकों में साथ तूफान और बारिश होगी।

फाेटाे : साभार एजेंसी

13-14 जून को बिहार में आ सकता है मानसून

वहीं मानसून की बात करें तो भारत मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने 4 जून से केरल में आने की संभावना जतायी है। वहीं 13-14 जून को बिहार में शुरुआत करने की उम्मीद हैै। इससे पहले, शुक्रवार को, आईएमडी ने कहा कि जून के महीने में पूरे भारत में बारिश 'सामान्य से नीचे' स्तर पर होगी। इस संंबंध में न्यूज एजेेंसी एएनआई से बात करते हुए, आईएमडी के एक मौसम वैज्ञानिक, आरके जेनामणि ने कहा, जून में, पूरे भारत में वर्षा 92 प्रतिशत से कम होगी, जो सामान्य से कम है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा और उत्तरी राज्यों जैसे राज्यों में भारत में तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है और तापमान के सामान्य से ऊपर रहने की संभावना 70-80 फीसदी है।

फाेटाे : साभार एजेंसी

National News inextlive from India News Desk