नई दिल्ली / मुंबई (एएनआई / पीटीआई)। उत्तर भारत में आज कई राज्य बारिश की चपेट में रहेंगे। शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में अगले दो घंटों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा आज लोहारू, महेंद्रगढ़, नारनौल, बिजनौर, मेरठ, संभल, चंदौसी, नरौरा और सहसवान के आसपास के क्षेत्रों में आंधी के साथ बारिश भी आएगी। गुजरात के भी कुछ हिस्सों में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है। माैसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी आज आधिकाश इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम-मध्य, पूर्व-मध्य अरब सागर और महाराष्ट्र तट पर और बंगाल की केंद्रीय खाड़ी के ऊपर बहुत तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र में आज भी कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।
शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी भारी बारिश होगी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई और महाराष्ट्र के तटीय जिलों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी भारी बारिश जारी रहेगी। आईएमडी ने शुक्रवार देर रात मुंबई, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। इसने शनिवार को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी। पिछले 24 घंटों में मुंबई में भारी बारिश हुई।

National News inextlive from India News Desk