नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दो दिन उत्तर, पूर्व और मध्य भारत के हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इतना ही नहीं कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है। उत्तर भारत के कई हिस्‍से पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की चपेट में हैं।

31 दिसंबर से राहत

IMD ने अपनी डेली वेदर रिपोर्ट में कहा है कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्‍तरी राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आईएमडी ने कहा कि इन इलाकों को शीत लहर से राहत 31 दिसंबर से मिल सकती है। शीतलहर का कारण उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर निचली ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के बने रहने और अन्‍य अनुकूल हालात को बताया जा रहा है।

छाएगा घना कोहरा

अगले तीन दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों पर घना कोहरा छा सकता है। अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा व अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कोहरे की संभावना है।

ओले और बारिश के बीच नया साल

एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 30 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के प्रमुख हिस्सों में 31 दिसंबर-1 जनवरी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk