32 प्रतिशत तक कम

सरकार की ओर से हाल ही में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) को लेकर एक रिपोर्ट तैयार हुई है। जिसमें 20 जनवरी 2016 तक का डेटा कलेक्ट हुआ है। इस दौरान अब तक इस योजना के तहत कुल 20.38 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। ऐसे में अब तक इन खातों में करीब 30,638.29 करोड़ रुपये की राशि जमा हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 17.14 करोड़ खाताधारकों को रूपे कार्ड जारी हो चुके हैं। वहीं 8.74 को खाताधारकों को आधारकार्ड से जोड़ा जा चुका हैं। वहीं इस योजना के तहत खुले खातों में शून्य बैलेंस वाले खातों के आकंड़े भी एकत्र किए गए हैं। जिनमें शून्य बैलेंस वाले खातों का प्रतिशत 32 प्रतिशत तक कम हुआ है। जबकि पिछले साल सितंबर तक खुले खातों के आंकड़ो पर नजर डाले तो यह 76.81 प्रतिशत खाते शून्य में थ्ो।

राष्ट्रीय मिशन के रूप में

ऐसे में सरकार का मानना है कि उसकी यह स्कीम प्रगति की ओर बढ़ रही है। गौरतलब है कि आज यह प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन के रूप में प्रचरित हैं। इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके बाद उन्होंने 28 अगस्त 2014 को इसे हरी झंडी दिखाई थी। सबसे खास बात तो यह है कि इस योजना के उद्धाटन वाले दिन पूरे देश में 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए थे। इस योजना में सरकार ने खाताधारको को बैंकिंग की कई बड़ी सुविधाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। जिसमें दुर्घटना बीमा कवर के साथ रुपया डेबिट कार्ड और रुपया किसान कार्ड सुविधा मिल रही है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk