स्लीपर सेल का अहम हिस्सा

जानकारी मुताबिक बीते दिनों पाक का जिंदा आतंकी नावेद भारत के हाथ लगा है। उससे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार पूछतांछ कर रही है। ऐसे में अब तक उसने कई बड़े राज खोले हैं। जिससे कल उसने अपने चार साथियों के बारे में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)को जानकारी दी। उसने बताया कि भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद इन लोगों ने ही उसकी मदद की थी। जिससे बाद इन चारो को गिरफ्तार किया गया। जिनमें दो भाई फयाज अहमद वानी और जावेद अहमद हैं। ये दोनों दोनों भारतीय वायुसेना के अवंतीपुरा स्टेशन पर एक ठेकेदार के पास लकड़ी का कारोबार करते हैं। वहीं इसके अलावा सेल्समैन चालक मोहम्मद अल्ताफ भी गिरफ्तार हुए हैं। सूत्रों की माने तों ये सभी लोग कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल का अहम हिस्सा हैं।

बीएसएफ का ऑपरेशन हाईअलर्ट

वहीं कहा जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों से जानकारी के मिली है कि नावेद के पकड़े जाने के बाद से लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद पूरी तरह से बौखला गए हैं। जिससे अब आतंकी चार-पांच के छोटे-छोटे समूहों में सरहद पार करने की फिराक में हैं। इस दौरान यह अंदेशा है कि करीब  40 से 50 आतंकी यहां पर प्रवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर प्रवेश कर बड़ी घटना को अंजाम देनें की कोशिश में हैं। ऐसे में यह जानकारी मिलते ही बीएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। बीएसएफ ने ऑपरेशन हाईअलर्ट शुरू कर दिया है। इसके साथ ही भारत-पाक सीमा पर चौकसी बढ़ा दी।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk