फाइनेंस मिनिस्ट्री ने जारी की सूची

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 18 डिफॉल्टर्स की सूची बना कर फाइनेंस मिनिस्ट्री को दी थी। मंगलवार को फाइनेंस मिनिस्ट्री ने यह सूची समाचार पत्रों में जारी कर दी। सूची में डिफॉल्टर्स की फर्म का नाम उनके ज्ञात पते पैन नंबर बकाया रकम कुल सालाना इनकम के ऐसे हर सोर्स की जानकारी दी है जिसके लिए उन्होंने बकाया टैक्स नहीं चुकाया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस वर्ष की शुरूआत में बड़े टैक्स डिफॉल्टर्स का नाम सार्वजनिक कर उन्हें शर्मसार करने का फैसला लिया था। यह सूची उसी कड़ी में जारी की गई है।

पहले जारी की गई थी 49 डिफॉल्टर्स की सूची

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साल 2015 के शुरूआत में नोटिस जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि बहुत से डिफॉल्टर्स गायब है या फिर रिकवरी के लिए उनके पास पर्याप्त एसेट्स नहीं है। डिपार्टमेंट ने सभी डिफॉल्टर्स के नाम के आगे उस रीजनल इनकम अथॉरिटी की जानकारी भी दी थी। जिसे डिफॉल्टर्स के बारे में सूचना प्राप्त की जा सके। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जो दो नोटिस जारी किए थे उनमें 49 ऐसे डिफॉल्टर्स का नाम था जिनपर 2000 करोड़ से अधिक की टैक्स देनदारी बाकी है।

जनता से मांगी गई है सूचना

इन 18 डिफॅल्टर्स पर 1152.52 करोड़ रूपये की टैक्स देनदारी बकाया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने डिफॉल्टर्स को जारी किए गए नोटिस में तुरंत बकाया टैक्स जमा करने के लिए कहा है। साथ ही जनता से भी इन टैक्स देनदारों की कोई जानाकरी होने पर सीधे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में देने के लिए कहा गया है। इन डिफॉल्टर्स पर एसेसमेंट की अवधि 1989 से 2014 तक की है। साथ ही डिफॉल्टर्स के पते बिजनेस शेयरहोल्डिंग और मैनेजमेंट में भी बदलाव होने की बात कही

ये हैं सूची में शामिल

1- मुंबई के स्वर्गीय एम आचार्य और उनके कानूनी वारिस अमूल आचार्य और भावना आचार्य पर 779.04 करोड़ रूपये का इनकम कॉरपोरेट टैक्स बकाया है।

2- अहमदाबाद की जग हीत एक्सपोर्टर्स प्राईवेट लिमिटेड पर 18.45 करोड़ रूपये बकाया हैं।

3- जशुभाई ज्वैलर्स पर 32.13 करोड़ रूपये टैक्स देनदारी बकाया है।

4- कल्याण ज्वैलर्स प्राईवेट लि. पर 16.77 करोड़ रूपये टैक्स देनदारी बकाया है।

5- लीवरपूल रिटेल इंडिया लि. के 32.16 करोड़ रूपये बकाया है।

6- धरनेन्द्र ओवरसीज लिमिटेड पर 19.87 करोड़ रूपये देनदारी बकाया है।

7- प्रफुल एम अखानी पर 29.11 करोड़ की टैक्स देनदारी बकाया है।

Business News inextlive from Business News Desk