कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रहा है, पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन कुछ कंगारुओं को शुरुआती झटके लगे। हालांकि इस पारी के दौरान एक अनोखा नजारा भी देखने को मिला। जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चल रहे मैच के 21 वें ओवर के दौरान, रविचंद्रन अश्विन ने मारनस लाबुशाने को एक ऐसी गेंद फेंकी जो पिच से तेजी से उछल कर गई और अश्विन ने मार्कस लाबुशाने को अपने तरीके से स्लेज किया।

बल्‍लेबाज को दिखाई उंगली
अश्विन और लाबुशाने के बीच की कोड वर्ड में की गई बातें फैंस को समझ नहीं आईं। वहीं इस घटना का वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। खैर कंगारुओं को पहली पारी में भारतीय स्पिनर्स से खूब चुनौती मिली। खबर लिखे जाने तक अब तक पांच विकेट स्‍पिनर्स के खाते में आ गए। जडेजा ने तीन और अश्विन ने दो विकेट अपने नाम कर लिए।

भारत की तरफ से दो खिलाड़ी का डेब्‍यू
पहले टेस्‍ट में भारत की तरफ से दो प्‍लेयर्स डेब्‍यू कर रहे हैं। केएस भरत और सूर्यकुमार यादव को टेस्‍ट कैप सौंपी गई। सूर्या ने पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री से अपनी टेस्ट डेब्यू कैप प्राप्त की और टीम में श्रेयस अय्यर की जगह ली, जबकि केएस भरत को इशान किशन के ऊपर चुना गया। भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk