कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। कंगारु कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। हालांकि मेजबानों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वार्नर 5 रन बनाकर आउट हो गए। वार्नर का शिकार मोहम्मद सिराज ने किया। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला और करीब दो घंटे से ज्यादा वक्त तक खेल रुका रहा। खैर बारिश बंद हो गई उसके बाद मैच फिर शुरु हुआ और पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए। इस समय क्रीज पर मार्नस लाबुछाने (67) और स्टीव स्मिथ (31) मौजूद हैं।

डेब्यूटेंट विल पुकोस्की ने जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला टेस्ट खेल रहे विल पुकोस्की ने शानदार बल्लेबाजी की। विल ने 62 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले। विल ने बुमराह जैसे गेंदबाज का आसानी से सामना किया। हालांकि आउट वह नवदीप सैनी से हुए, जो भारत की तरफ से अपना पहला टेस्ट खेल रहे।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, विल पोवोस्की, मार्नस लाबुछाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टाॅर्क, नाथन लाॅयन, जोश हेजलवुड।

भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk