कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। भारत ने कंगारुओं को दूसरे दिन 338 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत ने अब तक सधी शुरुआत की है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग में आए। दोनों ने 70 रन की साझेदारी की। मगर रोहित को हेजलवुड ने अपनी ही गेंद पर कैच लपककर पवेलियन भेजा। रोहित 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जो अपने टेस्ट करियर का पहला पचासा लगाने के बाद पैट कमिंस का शिकार बने। फिलहाल क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (9) और अजिंक्य रहाणे (5) हैं। दिन के खेल के अंत तक भारत ने 2 विकेट खोकर 96 रन बना लिए।

338 रन पर सिमटी कंगारुओं की पहली पारी
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले दिन कंगारुओं ने दो विकेट गंवाए थे मगर दूसरे दिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 338 रन पर सिमट गई। मेजबानें की तरफ से सबसे ज्यादा 131 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। स्मिथ पहले दो टेस्ट में फ्लाॅप रहे थे मगर एससीजी में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और शतक ठोंका।

जडेजा ने चटकाए 4 विकेट
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। जडेजा ने पहला शिकार मार्नस लाबुछाने का किया जो 91 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैथ्यू वेड को भी जडेजा ने बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया। इसके अलावा पैट कमिंस को भी जडेजा ने बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। वहीं नाॅथन लाॅयन को भी शून्य पर जडेजा ने ही आउट किया। स्पिनर जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए जबकि सिराज ने एक विकेट चटकाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk