कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन था। दूसरे सेशन तक टीम इंडिया 244 रन पर सिमट गई। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के पास 94 रन की बढ़त हो गई। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए। इस तरह मेजबानों ने भारत तक 197 रनों की लीड हासिल कर ली। इस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ (29) और मार्नस लाबुछाने (47) मौजूद हैं।

पुजारा और गिल ही लगा पाए अर्धशतक
भारत की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ही अर्धशतक लगा पाए बाकि बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेली। गिल और पुजारा दोनों को पैट कमिंस ने चलता किया। इसके अलावा रिषभ पंत ने 36 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके लगाए मगर वह भी जोश हेजलवुड की बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ कर बैठे और स्लिप में खड़े वार्नर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 28 रन बनाए मगर उनका साथ कोई नहीं दे सका। अश्विन 10 रन बनाकर रन आउट हुए। भारत के तीन बल्लेबाज तो रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कमिंस ने लिए। वहीं हेजलवुड ने 2 और मिचेल स्टाॅर्क ने 1 विकेट हासिल किया।

338 रन पर सिमटी कंगारुओं की पहली पारी
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले दिन कंगारुओं ने दो विकेट गंवाए थे मगर दूसरे दिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 338 रन पर सिमट गई। मेजबानें की तरफ से सबसे ज्यादा 131 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। स्मिथ पहले दो टेस्ट में फ्लाॅप रहे थे मगर एससीजी में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और शतक ठोंका।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk