कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा। आज मैच का पहला दिन था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए। हालांकि दिन में तीन ओवर कम फेंके गए। फिलहाल क्रीज पर कैमरन ग्रीन और टिम पेन मौजूद हैं। मार्नस लाबुछाने एक बेहतरीन शतक लगाकर आउट हुए। लाबछुाने ने 108 रन की पारी खेली। इस बल्लेबाज का शिकार टी नटराजन ने किया। अभी तक डेब्यूटेंट नटराजन ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया है। जबकि एक-एक विकेट शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज के खाते में आया।

कंगारुओं को लगे शुरुआती झटके
गाबा टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। हालांकि मेजबानों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 17 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे। पहला झटका डेविड वार्नर के रूप में लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। वहीं दूसरा विकेट मार्कस हैरिस का गिरा, जिन्हें शार्दुल ठाकुर ने वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करवाया। हैरिस पांच रन बनाकर चलते बने।

नटराजन और सुंदर का टेस्ट डेब्यू
गाबा टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी माथापच्ची चल रही थी। बुमराह की फिटनेस पर सवाल थे, आखिर में वह फिट नहीं हो सके। उनकी जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। अश्विन भी यह मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में भारत की तरफ से दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुछाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टाॅर्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk