कैनबरा (एएनआई)। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि टी -20 मैच खेलने के बाद एक साथ 10 ओवर फेंकना उनके लिए मुश्किल है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में दूसरा मैच हारकर टीम इंडिया के हाथ से सीरीज निकल गई। भारत ने शुरुआती दो मैच गंवा दिए। दोनों ही मैचों में, भारतीय तेज गेंदबाज शुरुआती सफलता पाने में नाकाम रहे, लेकिन अय्यर को लगता है कि गेंदबाज 20-20 से एकदिवसीय मैचों में बदलाव के दौर में हैं और आने वाले मैचों में मजबूती के साथ वापसी करेंगे।

ट्रांसफाॅर्मेशन के दौर से गुजर रहे गेंदबाज
अय्यर ने कहा, "हम रूटीन और प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं, जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं हुआ है। मुझे यकीन है कि यह 20-20 से एकदिवसीय मैचों में ट्रांसफाॅर्मेशन का दौर है और गेंदबाजों के लिए मुश्किल है कि वह 10 ओवर तक गेंदबाजी करे।" वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर ने आगे कहा, "50 ओवरों के लिए भी क्षेत्ररक्षण करना आसान नहीं है, इसलिए मुझे उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और मुझे यकीन है कि वे सकारात्मक सोच के साथ मजबूती के साथ आएंगे।"

क्या रही भारत की वजह
भारत की हार की वजह एक गेंदबाज का कम होना है। अय्यर ने भी माना कि छठा गेंदबाजी विकल्प न होने के कारण कंगारु बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हुए। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों बार 300 प्लस स्कोर बनाया। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन के क्वारंटीन में रहना पड़ा था जिसके चलते वह ज्यादा अभ्यास नहीं कर पाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk