प्रवीण सिन्हा (सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट)। टीम इंडिया का फ्यूचर ब्राईट नजर आ रहा है। मुद्दत बाद टीम इंडिया के सलेक्शन पर डिबेट की गुंजाईश नहीं है क्योंकि टीम इंडिया पूरी तरह से बैलेंस दिख रही है। स्ट्रॉंग बैटिंग लाइन-अप के लिए विराट कोहली की फॉर्म में वापसी एक टॉनिक के रूप में काम करेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की लाइवली विकेट पर जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल की वापसी टीम इंडिया को और स्ट्रॉंग बनाएगी। इस बीच, एक टीम गेम में किसी एक पर्टिकुलर प्लेयर की बात थोड़ी अजीब सी लगती है। लेकिन किसी भी टीम में एक ऑलराउंडर का रोल सबसे अलग और काफी इम्पॉर्टेन्ट होता है। इस स्थिति में हार्दिक पांड्या टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं, जबकि अक्षर पटेल भी चोटिल रवीन्द्र जडेजा की जगह भरने की काबिलियत रखते हैं।

पांड्या का रोल अहम
फॉर्मर क्रिकेटर सुनील गावस्कर तक ने तो प्रेडिक्ट कर दिया है कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ठीक वही रोल प्ले कर सकते हैं जो 1985 में रवि शास्त्री का चैंपियन ऑफ चैंपियन्स टूर्नामेंट में रोल था। गावस्कर का ये प्रेडिक्शन स्पष्ट संकेत देता है कि पांड्या ने अगर ताबड़तोड़ 25-30 रन बना लिए और थोड़ी कसी हुई गेंदबाजी कर ली तो टीम इंडिया के परफॉर्मेंस में डिसिसिव डिफरेन्स आ सकता है।

वर्ल्डकप से पहले की तैयारी
बहरहाल, टीम इंडिया ने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी काफी हद तक पूरी कर ली है। अब फाइनल टच देने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के अगेंन्स्ट होने वाली 3-3 मैचेज की टी-20 सीरीज पर टीम इंडिया फोकस कर रही है। महज 15 दिनों के अंदर टीम इंडिया को इन दोनों टफ कॉम्पीटिटर के अगेंन्स्ट 6 मैचेज खेलने हैं जो उनके लिए काफी इम्पॉर्टेन्ट होंगे। इस क्रम में मंगलवार से मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के अगेंन्स्ट इंडिया का पहला टी-20 मैच मोहाली में होगा।

विकेट से कितनी मिलेगी मदद
मैच वेन्यू और टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से यह बहुत अच्छी शुरुआत होगी। मोहाली का विकेट पेस और बाउंस में काफी हद तक ऑस्ट्रेलियाई विकेट के काफी हद तक सिमिलर होगा। लेकिन मोहाली में जितने रन बनेंगे शायद ऑस्ट्रेलिया में उतना रन बनाना संभव न हो। ऑस्ट्रेलिया में 160-170 का स्कोर टफ टोटल माना जाता है क्योंकि वहां के अलग-अलग वेन्यूज को मिलाकर देखा जाए तो एवरेज स्कोर महज 150 रन है। ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंका ने 2017 में होस्ट ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 172 रन स्कोर किया था जो वहां का हाइएस्ट रन चेज का रिकॉर्ड है।

टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन
जहां तक टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन की बात है तो, स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा का वर्ल्ड कप के ठीक पहले चोटिल होना टीम के लिए बड़ा सेटबैक होगा। लेकिन फाइनल इलेवन काफी हद तक तय हो गई है, यह अच्छी बात है। कैप्टन रोहित शर्मा और के एल राहुल की ओपनिंग पेयर के अलावा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव टॉप फोर पोजीशन पर बैटिंग के लिए आएंगे। कैप्टन ने क्लीयर कर दिया है कि वर्ल्ड कप में टीम का एटीट्यूड चेंज्ड रहेगा जो आप मान सकते हैं कि टीम इंडिया अग्रेसिव क्रिकेट खेलने का हिन्ट दे रही है। मैच के 13-14 ओवर्स तक इन चारों बैट्समेन ने तेज रन रेट से स्कोर कर लिया तो वेल बिगन इज हाफ डन वाली स्थिति होगी। इसके बाद रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे बोल्ड प्लेयर्स टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा सकते हैं।

गेंदबाज बेहतर लय में
कमोबेश ऐसी ही स्थिति बॉलिंग में भी है। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल सहित हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलियन पेस विकेट का फायदा उठाने के कैपेबल हैं। पिछले कुछ समय से ये सारे बॉलर्स बेहतर लय में दिख रहे हैं। जाहिर है टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने अनुभव के बल पर इन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलियन कंडीशन में ढाल लिया तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप के टॉप कंटेन्डर में से एक होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk